महाकुंभ जाने वालों के लिए अलर्ट, बदल गया ट्रेनों का समय, जानें नया शेड्यूल

Published : Jan 05, 2025, 10:39 AM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 10:51 AM IST
 Maha Kumbh Special trains

सार

महाकुंभ जाने वालों के लिए ज़रूरी सूचना! स्पेशल ट्रेन की तारीखें बदल गई हैं। अब यह ट्रेन 18 फरवरी से चलेगी और प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या ले जाएगी।

प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन का संचालन 24 जनवरी से नहीं किया जाएगा। ट्रेन के प्लेसमेंट के लिए प्रयागराज में जगह की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इसका संचालन 18 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 4 रात और 5 दिन का ट्रिप करेगी, जो 24 फरवरी को समाप्त होगा।

प्रयागराज कितने बजे पहुंचेंगी ट्रेन क्या है पूरा शेड्यूल

 ट्रेन सुबह उदयपुर से रवाना होकर शाम को जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह दौसा, बांदीकुई, अलवर, मथुरा और आगरा होते हुए प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या तक जाएगी। तीर्थ स्थलों के दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और अयोध्या में राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी के दर्शन कराए जाएंगे। गंगा आरती का विशेष अनुभव भी यात्रियों को मिलेगा।

महकुंभ के लिए क्या है रेलवे का स्पेशल ऑफर

किराया और सुविधाएं यात्रा के दौरान ट्रेन में कंफर्म सीट, भोजन और तीर्थ स्थलों के दर्शन की सुविधा शामिल होगी। एसी क्लास का प्रति व्यक्ति किराया 28,340 रुपये और स्लीपर क्लास का 20,375 रुपये तय किया गया है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: प्रयागराज की डोम सिटी में नहीं ले जाएं ये चीजें, गलती पड़ेगी भारी

जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा भी शुरू

फ्लाइट सेवा भी उपलब्ध महाकुंभ के यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा भी शुरू की जा रही है। सरकारी एयरलाइन अलायंस एयर 10 जनवरी से सप्ताहिक फ्लाइट का संचालन करेगी। जयपुर से हर शुक्रवार शाम 6:05 बजे फ्लाइट रवाना होगी और 7:55 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट हर रविवार शाम 6:45 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 8:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। महाकुंभ के मद्देनजर तीर्थ यात्रियों के लिए यह विशेष यात्रा धार्मिक अनुभव के साथ सुविधा और आराम का भी ध्यान रखेगी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

 

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में