महाकुंभ जाने वालों के लिए अलर्ट, बदल गया ट्रेनों का समय, जानें नया शेड्यूल

महाकुंभ जाने वालों के लिए ज़रूरी सूचना! स्पेशल ट्रेन की तारीखें बदल गई हैं। अब यह ट्रेन 18 फरवरी से चलेगी और प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या ले जाएगी।

प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन का संचालन 24 जनवरी से नहीं किया जाएगा। ट्रेन के प्लेसमेंट के लिए प्रयागराज में जगह की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इसका संचालन 18 फरवरी से शुरू करने का फैसला किया है। यह ट्रेन 4 रात और 5 दिन का ट्रिप करेगी, जो 24 फरवरी को समाप्त होगा।

प्रयागराज कितने बजे पहुंचेंगी ट्रेन क्या है पूरा शेड्यूल

 ट्रेन सुबह उदयपुर से रवाना होकर शाम को जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह दौसा, बांदीकुई, अलवर, मथुरा और आगरा होते हुए प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या तक जाएगी। तीर्थ स्थलों के दर्शन यात्रा के दौरान यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और अयोध्या में राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी के दर्शन कराए जाएंगे। गंगा आरती का विशेष अनुभव भी यात्रियों को मिलेगा।

Latest Videos

महकुंभ के लिए क्या है रेलवे का स्पेशल ऑफर

किराया और सुविधाएं यात्रा के दौरान ट्रेन में कंफर्म सीट, भोजन और तीर्थ स्थलों के दर्शन की सुविधा शामिल होगी। एसी क्लास का प्रति व्यक्ति किराया 28,340 रुपये और स्लीपर क्लास का 20,375 रुपये तय किया गया है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025: प्रयागराज की डोम सिटी में नहीं ले जाएं ये चीजें, गलती पड़ेगी भारी

जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा भी शुरू

फ्लाइट सेवा भी उपलब्ध महाकुंभ के यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट सेवा भी शुरू की जा रही है। सरकारी एयरलाइन अलायंस एयर 10 जनवरी से सप्ताहिक फ्लाइट का संचालन करेगी। जयपुर से हर शुक्रवार शाम 6:05 बजे फ्लाइट रवाना होगी और 7:55 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट हर रविवार शाम 6:45 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 8:40 बजे जयपुर पहुंचेगी। महाकुंभ के मद्देनजर तीर्थ यात्रियों के लिए यह विशेष यात्रा धार्मिक अनुभव के साथ सुविधा और आराम का भी ध्यान रखेगी। आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

 

यह भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI