शादी में हुई एक गलती और कुंवारी रह गई दुल्हन, चाहकर भी दूल्हे ने नहीं लिए फेरे

Published : Jan 04, 2025, 06:41 PM ISTUpdated : Jan 05, 2025, 10:50 AM IST
 sriganganagar

सार

श्रीगंगानगर में 14 साल की बच्ची की शादी होते-होते रुक गई। बारात आने और रस्में शुरू होने के बाद प्रशासन की टीम ने शादी रुकवाई और दूल्हे समेत परिजनों को हिरासत में ले लिया।

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव में एक परिवार अपनी बेटी की शादी कर रहा था। बिटिया सजधज कर दुल्हन बन चुकी थी, वो मंडप तक जा भी पहुंची थी। वहीं दूल्हा भी बारात लेकर आ गया था। गाजे-बाजे के साथ पहले बारात लगाई और लड़की वालों ने खूब स्वागत-सत्कार किया। दूल्हा फेरे लेने मंडप में कदम रखने ही वाला था कि, पीछे से पुलिस आ गई और हथकड़ी पहना दी। साथ में उसके पिता को भी अरेस्ट कर लिया। अब शेरवानी पहने दूल्हा जेल में बंद हो चुका है। वहीं दुल्हन मंडप में बैठी-बैठी रोती रही…वजह यह थी कि उसकी शादी के लिए उम्र पूरी नहीं हुई थी। यानि वह नाबालिग थी।

मंगल गीत गाते हुए शादी की रस्में पूरी होने से पहले रूक गईं….

दरअसल, यह शादी श्रीगंगानगर जिले में ग्राम पंचायत चार जैड क्षेत्र की रामदेव कॉलोनी में शुक्रवार को चल रही थी। बाल विवाह की सूचना पर बाल कल्याण समिति, बाल अधिकारिता विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और जवाहरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया। संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर किशोरी की आयु संबंधी दस्तावेजों की जांच की, जिसमें उसकी उम्र मात्र 14 साल पाई गई। नाबालिग होने के कारण टीम ने तुरंत शादी रुकवाई और दूल्हे व बारातियों को अनूपगढ़ वापस लौटा दिया, लेकिन इससे पहले पुलिस उन सबको थाने में ले गई। वहां जाकर उन्हें अच्छे से समझाया गया। ‌

यह भी पढ़ें-'वो रोमांस करने आया और लाश बन गया, बीवी के साथ बॉयफ्रेंड की भी मौत

पुलिस ने परिवार को दी कड़ी चेतावनी

किशोरी के परिजनों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई के बारे में समझाया गया और भविष्य में ऐसी घटना न दोहराने की चेतावनी दी गई। हलवाई और फोटोग्राफर को भी कानून का पालन करने की हिदायत दी गई। इस दौरान शादी करवाने वाला पाठी मौका देखकर फरार हो गया।

लड़की का भविष्य अंधकारमय होने से बच गया

चूंकि विवाह स्थल जवाहरनगर थाना क्षेत्र में आता था, इसलिए वहां पुलिस का विशेष पहरा तैनात किया गया। टीम की मुस्तैदी से यह बाल विवाह टल गया, जिससे एक नाबालिग लड़की का भविष्य अंधकारमय होने से बच गया। शुक्रवार 12 बजे जब शादी की रस्में जोरों पर थीं और मेहमान खाने-पीने में व्यस्त थे, तभी संयुक्त टीम ने पहुंचकर पूरी शादी की प्रक्रिया को रोक दिया। मंगल गीतों की धुन के बीच हुए इस हस्तक्षेप ने सबको हैरान कर दिया, लेकिन यह प्रशासन की कड़ी निगरानी और जागरूकता का नतीजा था।

यह भी पढ़ें-नानी की गमी में गई बेटी की गर्दन काटकर अलग हो गई, बिना धड़ के लाश तड़पती रही

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी