
बच्चे तो ऐसे ही होते हैं ना? जो उनसे ज़्यादा प्यार करता है, उसी की तरफ़ बच्चे खिंचे चले जाते हैं। प्यार की धारा बहाने वालों से बच्चे घुल-मिल जाते हैं। उसी तरह बच्चों का मासूम चेहरा देखकर किसी भी कठोर दिल वाले का मन पसीज जाता है। ऐसा ही एक वाकया राजस्थान में हुआ था, जिसका कुछ महीने पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। पारिवारिक झगड़े के चलते 11 महीने के बच्चे का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता की यह कहानी है। अपहरणकर्ता ने इस बच्चे को इतना प्यार दिया कि 14 महीने तक उसके साथ रहने के बाद, बच्चा अपने माता-पिता के आने पर भी, अपनी माँ के पास नहीं गया। जब पिता उसे लेने आए, तो बच्चा रोते हुए जाता रहा। यह दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो गया है।
यह जयपुर के 11 महीने के बच्चे की कहानी है। लगभग 14 महीने पहले उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले धनुज चाहर ने इस बच्चे का अपहरण कर लिया था। बताया जा रहा है कि वह बच्चे के पिता का रिश्तेदार है। पारिवारिक कलह के चलते उसने बच्चे का अपहरण कर लिया था। बच्चे को ढूंढ-ढूंढकर थक चुके माता-पिता ने जयपुर में मामला दर्ज कराया था। पुलिस चाहे जितनी कोशिश कर ले, बच्चा नहीं मिल रहा था।
इसकी एक वजह भी है। वह यह कि अपहरणकर्ता धनुज पुलिस रिजर्व में मुख्य कांस्टेबल के पद पर काम कर चुका था। इसलिए उसे पुलिस से कैसे बचना है, यह अच्छी तरह पता था। बच्चे को पुलिस के हाथ न लगने पाए, इसलिए वह बच्चे को लेकर अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा। मोबाइल से पकड़े जाने के डर से वह मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करता था। इसलिए वह 14 महीने तक पुलिस से बचने में कामयाब रहा। लेकिन बच्चे का उसने बहुत प्यार से ख्याल रखा।
चौदह महीनों की लगातार कोशिश के बाद आखिरकार पुलिस को बच्चा मिल गया। धनुज के बच्चे का अपहरण करने की बात पता चलते ही पुलिस ने जाल बिछाया। आखिरकार वह जहां था, वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चे को लेने के लिए उसके माता-पिता को बुलाया गया। लेकिन बच्चा अपने माता-पिता को ही भूल गया था। इसलिए वह उनके बुलाने पर भी उनके पास नहीं गया। हालात ऐसे हो गए कि बच्चे को अपहरणकर्ता से छुड़ाना पड़ा। जब माता-पिता बच्चे को ज़बरदस्ती अपने साथ ले गए, तो बच्चे का रोना देखकर किसी का भी कलेजा फट सकता था। बच्चे का अपने से दूर जाना अपहरणकर्ता धनुज को भी बर्दाश्त नहीं हुआ और वह भी रोने लगा। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।