राजस्थान में पहली गौ विज्ञान यूनिवर्सिटी, जानिए क्या होगा इसमें खास

राजस्थान के सिरोही जिले में 330 करोड़ की लागत से गौ विज्ञान पर आधारित पहली यूनिवर्सिटी बनेगी। यहां गौ विज्ञान के साथ आधुनिक शिक्षा और संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी।

जयपुर. आपने राजस्थान में एग्रीकल्चर, टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में पहली बार गायों पर आधारित विज्ञान और एजुकेशन को पढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी का निर्माण होने जा रहा है। इसका निर्माण पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास की ओर से इसका निर्माण करवाया जा रहा है।

95 बीघा एरिया में यह यूनिवर्सिटी बनेगी

इसका निर्माण राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर तहसील के नंदगांव में हो रहा है। करीब 95 बीघा एरिया में यह यूनिवर्सिटी बनेगी। न्यास के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आलोक ने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में गौ विज्ञान आधारित शिक्षा के साथ स्टूडेंट्स को आधुनिक शिक्षा और संस्कृत भाषा भी पढ़ाई जाएगी।

Latest Videos

330 करोड़ की लागत से होने जा रहा है निर्माण.

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को न्यास की बैठक हुई जिसमें यह डिसीजन लिया गया कि यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। 4 साल में यह यूनिवर्सिटी बनकर तैयार होगी जिसमें करीब 330 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।

यूनिवर्सिटी में पढ़ाए जाएंगे यह विषय

यूनिवर्सिटी में गौ विज्ञान के अलावा हिस्ट्री, भूगोल, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, आयुर्वेद, एनिमल मेडिसिन सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे। 4 साल में यह यूनिवर्सिटी बनकर तैयार होगी,आने वाले 10 साल में यहां पर सभी सब्जेक्ट की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

प्रोडक्ट के डिमांड है सबसे ज्यादा

आपको बता दें कि पथमेड़ा न्यास के द्वारा गौ हित में कई कार्यक्रम किए जाते हैं। गायों के संरक्षण लेकर गौवंश के बीमार होने पर उनके इलाज की व्यवस्था भी न्यास के द्वारा की जाती है। न्यास के द्वारा गाय के दूध से बने प्रोडक्ट घी,मावा भी नॉन प्रॉफिट उद्देश्य से मार्केट में सप्लाई की जाती है। इनके प्रोडक्ट के डिमांड भी मार्केट में काफी रहती है।

यह भी पढ़ें-सांवली सूरत वाली लड़की ने जीता सबका दिल, लाखों लोगों ने किया सलाम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI