जयपुर. राजस्थान में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक राजस्थान की लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक सांवली सी लड़की राजस्थान में पहने जाने वाली राजस्थानी पोशाक पहने हुए हैं और राजस्थानी भाषा बोलती हुई नजर आ रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हर कोई उसकी प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ कर रहा है।
इस लड़की का नाम ज्योति है। किसी ब्लॉगर ने इसका वीडियो शूट किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो में ज्योति कहते हुए नजर आ रही है कि पहली बार कोई उसका शूट कर रहा है।
ब्लॉगर ज्योति से पूछता है कि क्या तुम अंग्रेजी बोल सकती हो तो ज्योति उसे मना कर देती है। हर बात पर वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही है। और शर्मीले अंदाज में हर बात का जवाब देती है। बरहाल राजस्थान में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि राजस्थान में जैसलमेर इलाके में जो घूमने के लिए आते हैं उन लोगों को वहां के स्थानीय लोगों का रहन-सहन और पहनावा काफी आकर्षित करता है। राजस्थान में आने वाले विदेशी पर्यटक काफी बार राजस्थानी लोगों का ब्लॉग शूट करके ले जाते हैं। राजस्थान की संस्कृति और कल्चर भारत में सबसे अनोखा और हटकर है। यहां की मेहमान नवाजी पूरे देश में चर्चित है। यहां के खाने का तो क्या ही कहना, जो एक बार खाए और खाता ही रह जाए।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कोटा में पहल, अब बेटियों का भविष्य होगा उज्जवल