चुरू (राजस्थान). चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में 19 वर्षीय स्कूल टीचर अनीता सिहाग ने अपनी पसंद से शादी कर ली, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जबकि अनीता और उसके पति को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। परिवार आटा- साटा प्रथा के तहत उसकी शादी करने की तैयारी कर चुका था। इसकी भनक अनीता को लग गई थी। इससे पहले ही अनीता ने अपनी पसंद के लड़के को जीवन साथी चुन लिया।
दरसअल, अनीता ने झुंझुनू जिले के चिड़ावा निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार डांगी से 17 दिसंबर को गाजियाबाद में लव मैरिज की। राहुल एमकॉम ग्रेजुएट है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। अनीता और राहुल की मुलाकात करीब एक साल पहले एक पारिवारिक शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही प्यार में बदल गया।
अनीता ने बताया कि उसके परिवार वाले आटा साटा की परंपरा के तहत उसकी शादी करना चाहते थे। यह परंपरा उसे मंजूर नहीं थी, इसलिए उसने अपनी पसंद का रास्ता चुना। अनीता के पिता विदेश में रहते हैं और जनवरी 2025 में उनकी शादी तय करना चाहते थे। लेकिन अनीता ने 16 दिसंबर को स्कूल जाने का कहकर घर छोड़ दिया और राहुल के साथ शादी कर ली। शादी के बाद, अनीता के परिवार ने रतनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। वहीं, अनीता का कहना है कि उसके 11 भाई हैं और अब उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस डर से दोनों एसपी कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें-रील के लिए 4 साल के बच्चे ने दी कुर्बानी,जिसने भी देखा हाईवे का मंजर वो सहम गया