जयपुर में पकड़ाया 40 लाख का सोना, स्मगलर ने कैप्सूल बना रैक्टम में छुपाया, पर... नहीं बच पाया कस्टम विभाग से

राजस्थान के सबसे बिजी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बार फिर गोल्ड स्मगलिंग की खबर सामने आई है। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए युवक के पास से 715 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक से पुलिस कर रही पूछताछ।

Contributor Asianet | Published : Jun 1, 2023 1:53 PM IST

जयपुर (jaipur News). राजस्थान के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में एक बार फिर गोल्ड स्मगलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बैंकाक से आए यात्री के पास से 715 ग्राम सोना बरामद किया है। आरोपी ने सोने को अपने रेक्टम (मलाशय) में छुपा रखा था। बरामद हुए सोने की तीन कैप्सूल की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यह सोना वह किसके लिए ला रहा था।

यात्री की हरकते जयपुर कस्टम विभाग टीम की नजर में आई

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने बताया कि बैंकाक से जयपुर आई प्लाइट में नेपाल सवार यात्री जब चेकिंग के दौरान आया तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। चेकिंग प्वाइंट पर मौजूद कस्टम विभाग ने उससे पूछताछ करना शुरू कर दिया। पहले तो वह कुछ नहीं बता रहा था। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने पास सोना होने की बात कबूल की। कस्टम विभाग की टीम को आरोपी ने सोना छुपाने की जो जगह बताई तो सुनकर वे भी हैरान हो गए।

राजस्थान आए यात्री के प्रायवेट पार्ट से निकले सोने के 3 कैप्सूल

कस्टम की टीम की गिरफ्त में आए नेपाल निवासी आरोपी ने बताया की उसने सोना अपने रेक्टम में छुपा रखा है। जिसके बाद टीम ने किसी तरह उनको बरामद किया और वजन किया गया तो पता चला की गोल्ड को कैप्सूल के रूप में बनाकर रेक्टम (मलाशय) में छुपा रखा था। सोने को बरामद करने के बाद उसका वजन किया गया तो पता चला कि उसका वजन करीब 700 ग्राम से अधिक है। जिसकी बाजार में कीमत 40 लाख के आस पास है। आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

जानकारी हो कि पिछले एक वीक में अभी तक 4 बार गोल्ड स्मगलिंग के मामले सामने आए है जिसमें अभी तक करीब 3 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा गया है। जिसमें 26 मई के दिन दो केस सामने आए जिसमें पहले केस में 2किलो से अधिक सोना पकड़ा जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपए थी वहीं शाम को 70 लाख की कीमत का 1 किलो से अधिक सोना पकड़ा गया था। वहीं 27 मई को 500 ग्राम से अधिक सोना पकड़ा गया वहीं आज फिर 700 ग्राम का स्मगलिंग किया सोना पकड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आईं 3 लड़कियां, कस्टम के सवाल से निकला 90 लाख का सच!

Share this article
click me!