बाप रे! 5 करोड़ का अंडरगारमेंट, बैंंकॉक से आई 2 लेडीज का कारनामा

Published : Feb 01, 2025, 04:37 PM ISTUpdated : Feb 01, 2025, 04:39 PM IST
Women changing undergarments

सार

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने दो महिलाओं को 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड के साथ गिरफ्तार किया है। बैंकॉक से आईं इन महिलाओं के पास से 5 करोड़ रुपये का माल बरामद हुआ।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग ने एक बार फिर नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) से मिली सूचना के आधार पर कस्टम्स अधिकारियों ने इन महिलाओं को बैंकॉक से आई फ्लाइट संख्या FD 130 से उतरते ही पकड़ लिया। उनके सामान की जांच के दौरान ट्रॉली बैग से करीब 6 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कस्टम्स अधिकारियों ने किया खुलासा

कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं नशे की तस्करी से जुड़ी हुई थीं और वे हाइड्रोपोनिक वीड को भारत में लाने की कोशिश कर रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की तस्करी संगठित गिरोहों द्वारा की जाती है, जो विदेशों से मादक पदार्थों की सप्लाई भारत में करने में सक्रिय हैं।

कोर्ट में पेशी और जेल भेजने का आदेश

गिरफ्तारी के बाद कस्टम्स विभाग ने दोनों महिला आरोपियों को 01 फरवरी 2025 को NDPS कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। अब इन दोनों महिलाओं से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि वे किस गिरोह से जुड़ी थीं और इनके पीछे कौन से बड़े तस्कर काम कर रहे हैं।

जयपुर में लगातार बढ़ रही नशे की तस्करी

गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी जयपुर में डीआरआई (DRI) ने एक युवक और एक युवती को हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में भी विदेशी नेटवर्क की संलिप्तता की संभावना जताई गई थी।

जयपुर कस्टम्स और डीआरआई की सख्ती जारी

जयपुर एयरपोर्ट और अन्य प्रमुख प्रवेश स्थलों पर कस्टम्स और DRI की विशेष टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि नशे की तस्करी के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि राजस्थान में मादक पदार्थों की आपूर्ति पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में तुर्की पर्यटक का दिल जीत लेने वाला श्रमदान!

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट