
जयपुर. राजधानी जयपुर से आज की सबसे बड़ी खबर है। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह से पंद्रह हार्डकोर बाल अपराधी भाग गए। किचन की ओर चिमनी लगी चिमनी को हटाने के बाद वे सड़क की ओर कूद गए और अंधेरे में गायब हो गए। तड़के जब गार्ड्स ने गिनती की तो पता चला कि पंद्रह बाल अपराधी कम है। जांच पड़ताल शुरु की तब जाकर पता चला कि वे लोग चिमनी से फरार हो गए। इस घटना के बाद डीसीपी पूर्व ज्ञानचंद यादव मौके पर पहुंचे। जांच एजेंसियों को मौके पर बुलाया गया। अब उनकी सर्च शूरू कर दी गई है।
राजस्थान के सबसे बड़े बाल सुधार गृह से भागे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान का सबसे बड़ा बाल सुधार गृह जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित है। वहां से देर रात ये बाल अपराधी फरार हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया की इनकी उम्र पंद्रह से 18 साल के बीच है। इन पर रेप, मर्डर, अपहरण, लूट जैसे दर्जनों केस दर्ज हैं। कुछ की तो एक दो दिन में ही बेल होने वाली थी, लेकिन उसके बाद भी आज तड़के ये भाग गए। पूरे शहर में अलर्ट कर दिया गया है। शहर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों को सील कर दिया गया है और वहां पर पुलिस बंदोबस्त किया गया है।
सभी अपराधी 18 साल से कम रहते
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 18 साल से कम उम्र के किशोर जो अपराध करने के बाद पकडे जाते हैं उनको बाल सुधार गृह में रखा जाता है। इनमें कई तो एक से ज्यादा अपराध कारित किए हुए होते हैं। जब इनको सजा मिलती है तो भी 21 साल की आयु तक इनको बाल सुधार गृह की अलग से सैल में रखा जाता है और उसके बाद इनको अन्य जेलों में शिफ्ट कर दिया जाता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।