ऐसे राक्षसों से बचाएं अपनी बेटियां: खुद 3 साल की बेटी का पिता...फिर भी 6 साल की बच्ची से नींद में किया रेप

राजस्थान की दौसा पुलिस ने एक ऐसे हैवान को गिरफ्तार किया है, जिसने 6 साल की बच्ची से रेप किया है। मासूम गहरी नींद में सोई थी…तभी दरिंदे ने उसके साथ रेप कर डाला। जबकि आरोपी खुद तीन साल की बेटी का पिता है।

दौसा (राजस्थान). काले रंग के नकाब के अंदर जो शख्स है, उसकी उम्र 28 साल है और उसका नाम अनिल कुमार मीणा है । अनिल के कारण 6 साल की एक मासूम बच्ची बेहद गंभीर हालत में जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज ले रही है । बच्ची जेके लोन अस्पताल में भर्ती है। अनिल ने बच्ची के साथ जो किया ऐसा तो जानवर भी नहीं करते, अनिल को राजस्थान के दौसा जिले की कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है।

शादी में आया था पूरा परिवार...

Latest Videos

दरअसल 6 दिसंबर की रात को कोतवाली इलाके में स्थित एक होटल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए धौलपुर जिले में रहने वाला एक परिवार आया था । परिवार में तीन बेटियां जिनकी उम्र 6 साल 8 साल और एक उससे छोटी थी। शादी के दौरान देर ज्यादा होने के कारण बच्चियों थक कर सो गई । ऐसे में उनकी मां ने उन्हें होटल के ही एक कमरे में सुला दिया, हालांकि मां उनकी लगातार निगरानी कर रही थी।

गहरी नींद में थी बच्ची-दरिंदे ने तभी कर डाला रेप

देर रात जब मेहमानों के जाने का समय हुआ , तो अनिल कुमार मीणा भी वहीं मौजूद था। वह भी जाने की तैयारी कर रहा था ।‌इस दौरान जब बच्ची अंदर कमरे में रह गई तो अनिल ने उसके रिश्तेदारों को कहा कि वह बच्ची को लेकर आता है , आप लोग अन्य सामान लेकर चलिए। लेकिन अनिल के मन में कुछ और ही चल रहा था। वह बच्ची को बेसमेंट में बने हुए एक कमरे में ले गया। बच्ची गहरी नींद में थी। वहीं पर उसने उसके साथ रेप किया और उसे अचेत हालत में ही ऊपर ले आया और परिवार के हवाले कर दिया।

परिवार समझा बेटी सोई है...लेकिन बात कुछ और थी

परिवार को लगा बच्ची थकने के कारण सो रही है, लेकिन जब कुछ देर में सारी घटना का खुलासा हुआ तो घर वालों के रोंगटे खड़े हो गए । उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की । बच्ची को फिलहाल जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जो अनिल मीणा को गिरफ्तार किया गया है, वह खुद भी दो बेटियों का पिता है । एक बेटी की उम्र दो साल है और दूसरी बेटी की उम्र 3 साल है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आंबेडकर पर Amit Shah के खुलाफ जुटा विपक्ष, PM Modi ने जारी कर दी कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Mumbai Boat Accident: हादसे में बचे लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा । Ferry Capsize
फ्रॉड 6000 करोड़, वसूले 14000 करोड़... भगोड़ा विजय माल्या क्यों मांग रहा इंसाफ? । Vijay Mallya
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा