Dausa News : राजस्थान के दौरा जिले में सैनी समाज ने एक अहम महापंचायत बुलाई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए। गोद भराई रस्म से लेकर शादी में और बर्थडे के जश्न को लेकर नियम बनाए हैं।
दौसा: राजस्थान के सैनी समाज ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम (saini community big decision) उठाते हुए महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। यह महापंचायत महात्मा ज्योतिबा फुले युवा सेवा संस्थान (Mahatma Jyotiba Phule Youth Service Institute) व समाज के नेतृत्व में मानपुर कस्बे में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता सैनी समाज जिलाध्यक्ष रघुनाथ सैनी ने की, जबकि सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा समेत कई लोग उपस्थित रहे।
बदलाव की नई इबारत! समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के उद्देश्य से इस महापंचायत में कई कड़े फैसले लिए गए, जिनका उद्देश्य आर्थिक बोझ को कम करना और सादगी को बढ़ावा देना है। पंच-पटेलों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो संबंधित गांव के पंच-पटेल उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। यदि पंचायत स्वयं इन नियमों को लागू करवाने में असमर्थ रहती है, तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन निर्णयों को लेकर समाज के अलग-अलग वर्गों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को दूर करेगा, वहीं कुछ इसे संस्कृति पर प्रहार बता रहे है।