Deeg Murder Case: माँ-बाप कीर्तन में भजन गा रहे थे, इधर घर में मासूम की हो रही थी बेरहमी से हत्या!

Crime news Rajasthan: राजस्थान के डीग में एक नाबालिग लड़की की रहस्यमय हत्या से सनसनी फैल गई है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटी, गांव में दहशत का माहौल है।

Minor girl murder Rajasthan : गुरुवार की शाम डीग के एक शांत गांव में उत्सव का माहौल अचानक मातम में बदल गया। जहां कुछ घंटे पहले तक भजन-कीर्तन की गूंज थी, वहां अब चीख-पुकार मची थी। एक नाबालिग लड़की की रहस्यमय हत्या ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिससे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल बन गया है।

घटना के समय लड़की का परिवार 500 मीटर दूर एक कीर्तन में शामिल होने गया था। जब वे वापस लौटे, तो घर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी बेटी अचेत अवस्था में पड़ी थी। आनन-फानन में उसे डीग के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

हत्या या कुछ और? पुलिस जांच में नया मोड़

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि लड़की की हत्या गला दबाकर की गई है। इस मामले में दो नाबालिग लड़कों पर संदेह है, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए जोर-शोर से तलाश में जुटी है। वहीं, यौन शोषण की भी आशंका जताई जा रही है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी।

मृतका तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। दो साल पहले बीमारी के कारण पिता का निधन हो चुका था। अब इस दर्दनाक हत्या ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। मां बेसुध है और छोटे भाई-बहन लगातार रो रहे हैं। गांव में गमगीन माहौल है, हर कोई सदमे में है।

यह भी पढ़ें : Honeytrap : 65 साल के आदमी को देखते ही बेकाबू हो गई महिला, उतरने लगी सारे कपड़े, जाते-जाते बची जान

पुलिस की दबिश, कब आएंगे हत्यारे पकड़ में?

खोह थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—

  • क्या हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश है?
  • क्या यह सिर्फ हत्या है, या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी है?
  • क्या आरोपी नाबालिग ही असली गुनहगार हैं, या कोई और भी इसमें शामिल है?
  • क्या लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था?

डरे-सहमे गांववाले, बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने भी सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: sriganganagar news: बॉर्डर पार से रात को ड्रोन गिराया 'सफेद जहर', सेना से पुलिस तक अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi