
बीकानेर। एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को युवती की मुस्कान इतनी भारी पड़ गई कि उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा डर हकीकत बन गया। बीकानेर में एक 32 साल की महिला ने बुजुर्ग को अपने जाल में फंसाकर हनीट्रैप का शिकार बना लिया। वह उसे अपने साथ अपने घर लेकर और कपड़े उतार कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगी। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ, लेकिन समय रहते पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे बुना गया जाल? पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि वह बीकानेर के गजनेर इलाके का रहने वाला है। कुछ समय पहले उसने अपने परिचित को 50 हजार रुपये उधार दिए थे। 25 फरवरी को उसे फोन आया कि वह बीकानेर आकर अपने पैसे ले जाए। जब वह शहर के डूडी पेट्रोल पंप के पास खड़ा था, तभी स्कूटी पर एक युवती आई और मुस्कुराकर बोली— "आपको ओमप्रकाश ने बुलाया है, मेरे साथ आइए।" बुजुर्ग उसकी बातों में आ गया और स्कूटी पर बैठकर चला गया।
कमरे में बंद कर बनाई अश्लील वीडियो महिला उसे एक मकान में ले गई, जहां पहले से एक अन्य महिला और ओमप्रकाश मौजूद थे। जैसे ही बुजुर्ग अंदर पहुंचा, दरवाजा बंद कर दिया गया। इसके बाद महिलाओं ने उसके साथ जबरन आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए। बुजुर्ग घबरा गया, लेकिन उसकी मुसीबत अभी खत्म नहीं हुई थी।
आरोपियों ने बुजुर्ग को धमकाया कि अगर उसने 7 लाख रुपये नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उस पर झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी गई। बुजुर्ग डर के मारे रोने लगा और किसी तरह अपने परिवार को फोन कर पैसे मंगाने की बात कही।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।