
जैसलमेर. देशभर में होली का पर्व (Holi Celebration) पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज होलिका दहन होने के बाद कल धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले राजस्थान में जैसलमेर में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( bsf India Pakistan Border Jaisalmer के जवानों ने होली का त्यौहार मनाया। जिन्होंने एक दूसरे को कलर लगाकर और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।
इसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान बॉलीवुड के गाने खईके पान बनारस वाला पर थिरकते हुए । जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाने पर भी जमकर डांस किया। ऑफिसर से लेकर सिपाही तक वीडियो में एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखिए सेना के जवानों की होली
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।