
जयपुर, Deeg News, राजस्थान के डीग जिले के जुरहरा थाना इलाके में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। जहां एक देवर ने अपनी भाभी और एक युवक पर ताबड़तोड़ 12 गोलियां चला दीं, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। वजह यह थी कि भाभी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध बना रही थी। दोनों को शर्मनाक बिना कपड़ों के देखकर देवर ने अपना आपा खो दिया और उनपर जानलेवा हमला कर दिया।
जुरहरा थाना प्रभारी अमित चौधरी के अनुसार, घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है। गांव के ही एक युवक ने अपनी भाभी परमजीत कौर और मनजीत पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से मनजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परमजीत को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि मनजीत को सात गोलियां लगी है और परमजीत को पांच गोलियां लगी। गोलियों से गंभीर रूप से घायल महिला को पहले जुरहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण रात 12 बजे उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि देवर ने अपनी भाभी को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। गुस्से में आकर उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दोनों पर गोलियां बरसा दीं। परमजीत को पांच गोलियां लगीं । एक गोली शरीर के आर.पार हो गई, एक कंधे में, एक रीढ़ की हड्डी में और दो पेट में फंसी हैं।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हत्या और गोलीबारी की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वह फिलहाल फरार है। उसका नाम पन्नू बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड की प्यार की चाहत में मौत, वैलेंटाइन वीक की सबसे दर्दनाक खबर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।