deeg news : राजस्थान के डीग जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां शादी से पहले दूल्हे की लाश मिली है, 18 अप्रैल को शादी होनी थी।
डीग. खबर राजस्थान के डीग जिले से है ।18 अप्रैल को जिस युवक की शादी होनी थी उसकी लाश जंगल से बरामद की गई है । वह भी बुरी हालत में। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है । कुम्हेर थाना पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है ।
दरअसल, डीग जिले में रहने वाले मनोज सिंह की मौत हो गई । 26 साल के मनोज की 18 अप्रैल को शादी होनी थी। दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों इसके लिए तैयारी कर रहे थे। इस बीच मनोज 31 मार्च को अपने चाचा को नजदीक के गांव में छोड़ने गया था । चाचा को छोड़कर लौटते समय मनोज घर नहीं पहुंचा । उसके बारे में परिवार के लोगों ने जानकारी जुटाना की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी । उसे लगातार तलाश करने के बाद बुधवार को कुम्हेर थाने में उसके लिए मिसिंग कंप्लेंट दर्ज करवाई गई ।
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो बुधवार रात मनोज की लाश गांव के नजदीक ही जंगल में मिली । कुछ दूरी पर उसकी बाइक खड़ी थी । उसके नाक से खून बह रहा था और सर में चोट का निशान था । परिवार को इसकी सूचना मिली तो कोहराम मच गया । आज इस बारे में दुल्हन पक्ष को भी सूचना दी गई और मनोज का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया मनोज ने अपने चाचा को जिस जगह पर छोड़ा था उसे जगह से यह जंगल करीब 9 किलोमीटर दूर है और यह रास्ते में नहीं पड़ता है । फिर मनोज यहां पर क्यों और किसके साथ गया, इस बारे में जानकारी जुटाना की कोशिश चल रही है ।
पुलिस ने कहा कि इस बारे में वधू पक्ष को भी वर पक्ष ने सूचना दे दी है । वहां भी कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है 18 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए सब कुछ तय हो गया था । दोनों पक्ष शादी की तैयारी कर रहे थे और बड़ा आयोजन किया जाना था। लड़के और लड़की ने हनीमून तक का प्लान कर लिया था। लेकिन मनोज की मौत के बाद सब कुछ थम गया है।