
जयपुर. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है। राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीति में हलचल मचा दी है। बेनीवाल ने कांग्रेस पर भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भाजपा से ...सुपारी... ली है ताकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हराया जा सके।
हनुमान बेनीवाल ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच साजिश के तहत आप को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस पूरी तरह विफल हो रही है और उसकी हार तय है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन की कई पार्टियां जैसे समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही हैं।
हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी का मौजूदा रवैया इंडिया गठबंधन को कमजोर कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी, पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में गठबंधन सत्ता तक कभी नहीं पहुंच सकता। बेनीवाल ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस का भविष्य अंधकारमय है और राहुल गांधी को नेतृत्व से हटाना चाहिए।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए जो काम किए हैं, वे सराहनीय हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में आप पार्टी के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग फिर से अरविंद केजरीवाल को चुनेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का खुलकर समर्थन करने का ऐलान किया है। बेनीवाल का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली में अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने वाले कामों के साथ खड़ी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।