1 मई को पूरी दुनिया में मजदूर दिवस मनाया गया। लेकिन इसी दिन एक बुरी खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। राजस्थान में बुधवार को हुए एक हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं दर्जभर से ज्यादा घायल हो गए हैं।
धौलपुर. मजदूर दिवस की बधाइयां सोशल मीडिया पर लगातार जारी है। इसी बीच राजस्थान के धौलपुर जिले में मजदूर परिवारों में मातम छा गया। क्योंकि यहां पर जिस मकान में कंस्ट्रक्शन चल रहा था उसकी तीसरी मंजिल की छत अचानक गिर गई। जिसके नीचे करीब आठ मजदूर दब गए।
जब मिट्टी के नीचे से निकली लाशें तो दहल गया दिल
2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आठों मजदूरों को निकाल तो लिया गया लेकिन 2 की मौत हो गई। यह घटना धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली क्षेत्र की है। पूरे मकान में करीब 20 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में लखन और भोला नाम के दो मजदूरों की मौत हो गई।
दोनों की मौत के बाद परिवार हो जाएगी दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज
वहीं इस घटना में कृपालए कन्हैयालाल, भूरी लोकेश और गोपीचंद घायल हो गए। जिन्हें पहले तो स्थानीय बाड़ी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर धौलपुर रेफर कर दिया गया। अभी दोनों मजदूरों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा। बता दें कि दोनों ही मजदूर स्थानीय है। जिनका पूरा परिवार ही पिछले कई सालों से मजदूरी का काम करता है। लेकिन दोनों ही परिवारों में जवान मौत हो जाने के बाद अब रोटी के संकट खड़े हो चुके हैं।