राजस्थान के धौलपुर में अलसुबह एक केले से भरा ट्रक पलट गया था। जिसके नीचे दबने से ट्रक ड्राइवर की मौत भी हो गई। लेकिन इसके बावजूद भी लोग केले लूटने में लगे हुए थे।
धौलपुर. सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो लूट पाट के नजर आते हैं। जिसमें कुछ लोग सामान से भरा ट्रक पलटने पर उसे लूटने में लग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के धौलपुर में हुआ। यहां एक ट्रक पलटा तो लोग ट्रक के नीचे फंसे ड्राइवर को बचाने की बजाय उसमें भरे केले लूटने में लग गए। इस हादसे में ड्राइवर के साथ ट्रक में सवार अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
केलों से भरा ट्रक पलटा
निहालगंज पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में मिडवे के नजदीक केलों से भरा हुआ एक ट्रक पलट गया। चालक अचानक नींद की झपकी लगा बैठा और ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक का ड्राइवर 45 साल का अब्दुल वहीद था। वहीद के साथ उनका बेटा पप्पू और एक अन्य व्यक्ति भी था जो हेल्पर था। तीनों मध्य प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले हैं।
10 हजार किलो भरा था केला
पुलिस ने बताया ट्रक में केले भरे हुए थे। यह केले राजस्थान से होते हुए दूसरे राज्य में भेजे जा रहे थे। लेकिन जैसे ही ट्रक पलटा वैसे ही ट्रक चालक को बचाने की तो बात दूर लोगों ने केले लूटना शुरू कर दिया। तड़के 4 बजे से ही लूट खसोट शुरू हो गई जो 10 बजे तक जारी रही। पुलिस वालों ने काफी कोशिश की लेकिन लूटते हुए केलों को पुलिस वाले भी नहीं बचा सके। बताया जा रहा है ट्रक में करीब 10000 किलो से भी ज्यादा केले भरे हुए थे।
यह भी पढ़ें : कोविड 19 से हर सप्ताह हो रही 1700 मौतें, WHO की रिपोर्ट ने एक बार फिर डराया
ट्रक ड्राइवर की मौत
पुलिस ने बताया अब्दुल वहीद को बचाने के लिए नजदीक ही उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सरकारी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। लेकिन अब्दुल वहीद की मौत हो चुकी थी। वहीद के बेटे और एक और क्लीनर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक ड्राइवर के परिजन दोपहर में भरतपुर पहुंचे हैं और शव को अपने साथ ले जा रहे हैं। क्षतिग्रस्त ट्रक थाने के नजदीक खड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : Indore में नाइट कल्चर को लेकर बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश