'हमें भी अपनी सेवा पानी का मौका दो, एक रात रूकने का क्या लोगी', जयपुर एयरपोर्ट की कहानी, क्रू मेंबर की जुबानी

स्पाइस जेट की क्रू मेंबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रही हैं कि उनके साथ जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान बदतमीजी की थी।

 

subodh kumar | Published : Jul 13, 2024 2:33 PM IST / Updated: Jul 13 2024, 08:04 PM IST

जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट पर 11 जुलाई को स्पाइस जेट की एक क्रू मेंबर ने सीआईएसएफ के एक जवान को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में जवान का कहना था कि वह बगैर के जांच के अंदर जा रही थी। वहीं महिला का कहना था कि जवान ने उससे अश्लील बात की थी। जिसके कारण उसे गुस्सा आ गया था। अब सोशल मीडिया पर महिला क्रू मेंबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे उस दिन की पूरी घटना के बारे में बता रही हैं।

क्रू मेंबर ने लगाया आरोप

Latest Videos

स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने कहा कि 11 जुलाई की बात है। मैं सुबह 4.30 बजे रोज की तरह अपना काम कर रही थी। तभी गिरराज सर ने कहा कहां जा रही हो, मुझे भी अपना सेवा पानी का मौका दो, फिर मैंने कहा लेडिज कांसटेबल को बुलाओ मेरी जांच के लिए, तो कहने लगा कि एक रात रूकने का क्या लोगी, तुम मेरी बात मान लो, तुम्हें चेन मिलेगा, मैंने कहा पुलिस से शिकायत कर दूंगी, तो बोला कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, तुम जैसी बाजारू औरत मैंने बहुत देखा है, तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा, तुम्हें भीख मांगना पड़ेगा। महिला आरोपी ने कहा कि उन्होंने पहले केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद मैंने केस किया है। मैंने इसके अलावा और कहीं शिकायत नहीं की है। उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट में नौकरी के मुझे 5 साल पूरे हो जाएंगे। मैं भी सिक्योरिटी डिपार्टमेंट से हूं। मैंने अलग अलग एयरपोर्ट पर काम किया है। मुझे पता है कि क्या रूल रेगुलेशन है।

रात में नहीं होती महिला कांस्टेबल

वीडियो में क्रू मेंबर ने बताया कि हमारा रोज सीआईएसएफ कर्मचारियों से मिलना होता है। हालांकि हम पर्ची दिखाकर चले जाते हैं। अक्सर सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल स्क्रीनिंग करती हैं। पुरुष स्टॉफ से हमारा ज्यादा काम नहीं पड़ता है। यहां सुबह तो महिला स्टॉफ होता है। लेकिन रात में नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : कोविड 19 से हर सप्ताह हो रही 1700 मौतें, WHO की रिपोर्ट ने एक बार फिर डराया

सीआईएसएफ जवान ने कहा

इस मामले में सीआईएसएफ के जवान का कहना था कि महिला क्रू मेंबर जयपुर एयरपोर्ट के अंदर एयर साइड में व्हीकल गेट से अंदर जाना चाहती थी। उन्हें रोक दिया और स्क्रीनिंग के लिए कहा तो वे भड़क गई और पहले काफी देर बहस करने के बाद थप्पड़ मार दिया।

यह भी पढ़ें : Indore में नाइट कल्चर को लेकर बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट