दिल्ली-लखनऊ से आईं थीं खूबसूरत लड़कियां, जोधपुर में आकर करने लगीं गंदा काम

Published : Jul 13, 2024, 03:39 PM ISTUpdated : Jul 13, 2024, 05:26 PM IST
jodhpur wellness center

सार

जोधपुर में वेलनेस सेंटर के नाम पर सैक्स मार्केट चलाने का खुलासा। पुलिस ने दिल्ली और यूपी की लड़कियों के साथ जोधपुर के लड़कों को गिरफ्तार किया। स्पा में सैक्स मार्केट सजाया गया था।

जोधपुर. राजस्थान के कई शहरों में स्पा और वेलनेस सेंटर के नाम पर सैक्स का बाजार सज रहा है। होटल या स्टे होम में चलने वाले इन बाजारों में दूसरे शहरों और स्टेट की लड़कियों को ठेके पर बुलाया जाता है और उसके बाद लोकल लड़कों को संपर्क कराया जाता है। इसी तरह का एक और मामला जोधपुर शहर से सामने आया है। जोधपुर में पुलिस ने दिल्ली और यूपी की लड़कियों के साथ जोधपुर शहर के लोकल लड़कों को धरा है। वेलनेस सेंटर के नाम पर चल रहे इस स्पा में भी सैक्स मार्केट सा लगा हुआ था और लड़के अपनी पसंद की लड़कियों को ले जा रहे थे।

दिल्ली-लखनऊ से जोधपुर आई थीं लड़कियां

भगत की कोठी थाना क्षेत्र में हुई इस रेड के बारे में पुलिस ने बताया कि दिल्ली की दो और यूपी की दो लड़कियों के बारे में जानकारी मिली। उसके अलावा जोधपुर शहर के लोकल लड़के अविनाश और भावेश को भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्पा और वेलनेस सेंटर के नाम पर यह सब काम हो रहा था। दिल्ली और यूपी से आई लड़कियों से वैश्यावृति कराई जा रही थी। सभी को हिरासत में लिया गया है और थाने लाया गया है। सेंटर चलाने वाला फिलहाल फरार हो गया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

देर रात तक कारों से लगता था जमावड़ा

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग अक्सर रात को यहां पर देर तक कारों का जमावड़ा लगा होने की बात कहते थे। लोगों को शक था कि यहां पर गंदा काम होता है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना और शिकायत पर जब छापा मारा तो वहां पर गलत काम होता हुआ मिला। यानि रंगेहाथ पड़ लिया। जिन लड़का-लड़की को पकड़ा गया है वह बालिग हैं। उनके उपर कानून के नियमानुसार ही केस दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश की लड़कियों को मिलते थे इतने रुपए

भगत की कोठी थाना पुलिस ने बताया कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लड़कियों को पार्लर में काम करने के नाम पर बुलाया गया था।  लेकिन बाद में उनसे वेश्यावृत्ति कराई जाने लगी । इन लड़कियों को महीने के ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई का लालच दिया गया था । लड़कियां स्पा सेंटर के ही एक हिस्से में रहती थी।  लेकिन अब पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है। पिछले सप्ताह इसी तरह से भीलवाड़ा जिले में भी एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने रीड की थी । वहां से 11 लड़कियां और पांच लड़कों को अरेस्ट किया गया था। यह स्पा सेंटर भी आबादी कॉलोनी में चल रहा था।

पहले खोदी कब्र, फिर पार्टनर और 10 साल के बेटे का काटा गला, जयपुर का खतरनाक CID अफसर

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी