दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मौत का तांडव: 25 लाख की कार चकनाचूर, जो बैठे थे उनकी लाशें डरावनी थीं

राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक स्कोर्पियो का भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हदासा इतना भयानक था कि कार बुरी तरत चकनाचूर हो गई। गाड़ी में सवार लोग दिल्ली से आ रहे और महाराष्ट्र जा रहे थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 13, 2024 6:41 AM IST

जयपुर. सबसे मजबूत गाड़ियों में से एक मानी जाने वाली स्कोर्पियो का हाल ऐसा हो गया जैसे कोई खिलौना गाड़ी हो....। पूरी तरह से परखच्चे उड़ने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी के चेचिस को अलग हटाया और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। पांच में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज तड़के चार बजे राजस्थान के दौसा जिले मे हुआ है। एक्सप्रेस वे राजस्थान के सात शहरों से होकर गुजरता है और उनमें से एक दौसा जिला भी है। पिछले पंद्रह महीनों में सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली से आ रहे और महाराष्ट्र जा रहे...लेकिन राजस्थान में एक्सीडेंट

Latest Videos

दरअसल दौसा जिले के राहुवास थाना इलाके से होकर एक स्कोर्पियो गुजर रही थी। वह दिल्ली की ओर से आ रही थी और महाराष्ट्र की ओर जा रहा थी। पिलर नंबर 206 के नजदीक गाड़ी बेकाबू हो गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के बाद यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कोर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद पलटती चली गई। उसमें पंजाब के चंडीगढ़ में रहने वाले पांच लोग सवार थे।

जो जिंदा बजे वो जयपुर में भर्ती

इनमें सोनू सिंह और शरणवीर सिंह की मौत हो गई। उसके अलावा संदीप सिंह, जयदीप सिंह समेत एक अन्य को गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से जयदीप को जयपुर जिले में स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के सेफ्टी फीचर भी काम नहीं आ सके।

कभी उदयपुर तो कभी राजसमंद में भीषण एक्सीडेंट

बता दें कि बारिश के मौसम में हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ज्यादातर एक्सीडेंट तेज रफ्तार या फिर ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने की वजह से होते हैं। दो दिन पहले राजसमंद जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कल उदयपुर से जा रही एक बारात का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें-धौलपुर का शॉकिंग दृश्य: शादी की खुशियां और सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन, सामने आ गईं बारात की 2 लाशें

Share this article
click me!

Latest Videos

नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया