दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर मौत का तांडव: 25 लाख की कार चकनाचूर, जो बैठे थे उनकी लाशें डरावनी थीं

Published : Jul 13, 2024, 12:11 PM IST
horrific accident on delhi mumbai expressway

सार

राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक स्कोर्पियो का भीषण एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हदासा इतना भयानक था कि कार बुरी तरत चकनाचूर हो गई। गाड़ी में सवार लोग दिल्ली से आ रहे और महाराष्ट्र जा रहे थे।

जयपुर. सबसे मजबूत गाड़ियों में से एक मानी जाने वाली स्कोर्पियो का हाल ऐसा हो गया जैसे कोई खिलौना गाड़ी हो....। पूरी तरह से परखच्चे उड़ने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी के चेचिस को अलग हटाया और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला। पांच में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज तड़के चार बजे राजस्थान के दौसा जिले मे हुआ है। एक्सप्रेस वे राजस्थान के सात शहरों से होकर गुजरता है और उनमें से एक दौसा जिला भी है। पिछले पंद्रह महीनों में सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली से आ रहे और महाराष्ट्र जा रहे...लेकिन राजस्थान में एक्सीडेंट

दरअसल दौसा जिले के राहुवास थाना इलाके से होकर एक स्कोर्पियो गुजर रही थी। वह दिल्ली की ओर से आ रही थी और महाराष्ट्र की ओर जा रहा थी। पिलर नंबर 206 के नजदीक गाड़ी बेकाबू हो गई। माना जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के बाद यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कोर्पियो डिवाइडर से टकराने के बाद पलटती चली गई। उसमें पंजाब के चंडीगढ़ में रहने वाले पांच लोग सवार थे।

जो जिंदा बजे वो जयपुर में भर्ती

इनमें सोनू सिंह और शरणवीर सिंह की मौत हो गई। उसके अलावा संदीप सिंह, जयदीप सिंह समेत एक अन्य को गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से जयदीप को जयपुर जिले में स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के सेफ्टी फीचर भी काम नहीं आ सके।

कभी उदयपुर तो कभी राजसमंद में भीषण एक्सीडेंट

बता दें कि बारिश के मौसम में हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ज्यादातर एक्सीडेंट तेज रफ्तार या फिर ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने की वजह से होते हैं। दो दिन पहले राजसमंद जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कल उदयपुर से जा रही एक बारात का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें-धौलपुर का शॉकिंग दृश्य: शादी की खुशियां और सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन, सामने आ गईं बारात की 2 लाशें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी