सार

राजस्थान के धौलपुर में सड़क हादसे में बारातियों से भरी लोडिंग गाड़ी पलटी, 2 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा घायल। हादसा सेपऊ रोड पर तेज रफ्तार की वजह से हुआ। 

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां बारातियों से भरी एक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। यह एक लोडिंग गाड़ी थी जिसमें करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बाराती सवार थे।

उदयपुर जिले के सेपऊ रोड पर हुआ हादसा

यह पूरा हादसा सदर थाना इलाके के सेपऊ रोड पर हुआ। यहां तेज रफ्तार में गाड़ी बेकाबू होकर पलटी। इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है जिन्हें इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है। फिलहाल आज हादसे में मृत दोनों लोगों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

जब डिवाइडर पर चढ़कर सड़क किनारे पलट गई गाड़ी

पुलिस के अनुसार मरेना इलाके के रहने वाले ब्रह्मलाल के बेटे सतीश कुमार की बारात पुरेनी गांव जा रही थी। ऐसे में बाराती एक लोडिंग कैनट्रा गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी पचगांव के नजदीक पहुंची तो वहां तेज स्पीड में होने के कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर सड़क किनारे पलट गई।

घायलों को जयपुर में किया भर्ती

इस हादसे में मरने वालों के नाम सुरेश (50) और राजू (35) है। सुरेश की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजू को जयपुर रैफर करने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई। वही तीन लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। हादसे में घायल लोगों के नाम राकेश,पप्पू,कालीचरण,बृजमोहन,प्रवेश, मुन्नालाल,अविनाश,मुकेश,राजू आदि हैं।

कल राजसमंद में हुआ था भीषण एक्सीडेंट

बता दें कि बारिश के मौसम में हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ज्यादातर एक्सीडेंट तेज रफ्तार या फिर ड्राइव करते वक्त झपकी आ जाने की वजह से होते हैं। कल राजसमंद जिले में भी एक हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।

भरतपुर जिले में है इस शादी की चर्चाः न VIP न-सेलिब्रिटी फिर भी दूल्हे की सुरक्षा में तैनात 100 पुलिसवाले