सार

जयपुर में पुलिस के सीआईडी विभाग के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ने बांसवाड़ा निवासी एक महिला और उसके बेटे का गला काटने की कोशिश की। आरोपी खड़क सिंह को सांगानेर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने शवों को गाड़ने के लिए खड्डे भी खोदे थे।

बांसवाड़ा. राजस्थान के जयपुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस के सीआईडी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ने बांसवाड़ा निवासी एक महिला और उसके 10 साल के बेटे का गला काटने की कोशिश की। गनीमत रही कि दोनों चिल्लाने लगे तो अकाउंट ऑफिसर वहां से फरार हो गया। आरोपी ने दोनों को मौत के घाट उतारने के लिए इतनी तैयारी कर रखी थी कि शवों को गाड़ने के लिए खड्डे भी खोदे हुए थे।

आरोपी सांगानेर से गिरफ्तार, झुंझुनू का है रहने वाला

पुलिस के अनुसार आरोपी खड़क सिंह है। मां और बेटे के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी को सांगानेर से गिरफ्तार किया है। जो मूल रूप से झुंझुनू जिले का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में पूरा परिवार हरमाड़ा इलाके में रह रहा है। खड़क सिंह का एक बेटा फौज में और दूसरा योगा टीचर है।

जंगल में 5 किमी पैदल ले जाकर किया अटैक

पुलिस के अनुसार पहले तो आरोपी खड़क सिंह ने महिला को अपने साथ पहाड़ी में गढ़ा धन निकालने के बहाने जयपुर बुलाया और फिर महिला और उसके बेटे को अपने साथ ई रिक्शा से नींदड़ लकी की तरफ ले गया और करीब चार से पांच किलोमीटर जंगल में पैदल ले जाकर दोनों पर हमला किया।

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में करता है नौकरी

ऐसे में आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपी खड़क सिंह पिछले करीब 26 साल से राजस्थान पुलिस मुख्यालय में इंटेलिजेंस की वेरिफिकेशन शाखा में नौकरी कर रहा है। करीब 1 साल पहले जब उसने अपने ही साथ काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से बदतमीजी की तो उसका तबादला उदयपुर जोन में कर दिया गया।

जयपुर से बांसवाड़ा हुआ था तबदला और...

पुलिस के अनुसार अब तक की इन्वेस्टीगेशन में सामने आया है कि जयपुर से तबादला होने के बाद खड़क सिंह की पोस्टिंग बांसवाड़ा में भी रही और इसी बीच वह महिला के संपर्क में आया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाएं लेकिन जब खड़क सिंह का तबादला उदयपुर हुआ था महिला उसके पीछे.पीछे उदयपुर पहुंच गई। जिस महिला को खड़क सिंह ने घायल किया था उसकी अपने पति के साथ अनबन रहती है इसलिए वह अपने बेटे के साथ अलग रहती है। वहीं अब महिला ने आरोपी खड़क सिंह के खिलाफ रेप की शिकायत की पुलिस में दी है।

 

यह भी पढ़ें-कोरोना बना अभिशापः कोटा में लेडी प्रोफेसर की एक झकटे में मौत, ढाई साल की बेटी के सिर से उठा मां का छाया