जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, 11 तक छुट्टी घोषित, नौनिहालों को मिलेगी राहत

राजस्थान में ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को राहत दी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों को ठंड से राहत दे दी है। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से शीतलहर के कारण बड़े से लेकर बच्चों तक को काफी दिक्कत हो रही है।

11 जनवरी तक अवकाश घोषित

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे आते है। 3 से 11 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी रहेगी। अवकाश घोषित होने पर अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम पूरक पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। मानदेय कर्मी निर्धारित समयावधि में आंगनबाड़ी केन्द्रों में मौजूद रहेंगी। इसके अलावा अन्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आदि अन्य गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेगी।

Latest Videos

बच्चों को मिलेगी ठंड से राहत

ठंड के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दी थी। लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा था जिससे अभिभावक काफी परेशान थे। कई आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे हैं जिसमें ठीक से बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। कई जगहों पर बच्चों को जमीन पर बिठाकर पढ़ाया जाता है। इसलिए डीएम के आदेश पर 11 जनवरी तक नौनिहालों का अवकाश घोषित किया है। इससे बच्चे और अभिभावक दोनों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े: वो मेरी बहू नहीं...जब ऐश्वर्या राय के बारे में वो बात पढ़ भड़क उठे थे अमिताभ बच्चन

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Earthquake Today: भूकंप के खौफ में घरों से निकले लोगों की 10 तस्वीरें
महाकुंभ 2025 में छा गए 'चाबी वाले बाबा', जानें रहस्यमयी चाबी और जीवन का अनोखा सफर
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo