
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों को ठंड से राहत दे दी है। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से शीतलहर के कारण बड़े से लेकर बच्चों तक को काफी दिक्कत हो रही है।
कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे आते है। 3 से 11 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी रहेगी। अवकाश घोषित होने पर अब आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम पूरक पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा। मानदेय कर्मी निर्धारित समयावधि में आंगनबाड़ी केन्द्रों में मौजूद रहेंगी। इसके अलावा अन्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आदि अन्य गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेगी।
ठंड के कारण शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दी थी। लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा था जिससे अभिभावक काफी परेशान थे। कई आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे हैं जिसमें ठीक से बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। कई जगहों पर बच्चों को जमीन पर बिठाकर पढ़ाया जाता है। इसलिए डीएम के आदेश पर 11 जनवरी तक नौनिहालों का अवकाश घोषित किया है। इससे बच्चे और अभिभावक दोनों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े: वो मेरी बहू नहीं...जब ऐश्वर्या राय के बारे में वो बात पढ़ भड़क उठे थे अमिताभ बच्चन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।