
Jaisalmer DRDO Guest House Manager Arrested: जैसलमेर का नाम अब एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है एक चौंकाने वाला जासूसी कांड। DRDO के चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में स्थित गेस्ट हाउस का मैनेजर, महेंद्र प्रसाद, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार हुआ। यह गिरफ्तारी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हुई, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
राजस्थान पुलिस की CID (सुरक्षा) इंटेलिजेंस स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रही थी। इसी दौरान, उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी महेंद्र प्रसाद पर शक गहराया। जांच में सामने आया कि वह सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी हैंडलर के लगातार संपर्क में था और DRDO तथा भारतीय सेना की गतिविधियों की गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था।
जैसलमेर स्थित यह फायरिंग रेंज भारत के सामरिक हथियार और मिसाइल परीक्षण का अहम केंद्र है। यहां DRDO के वैज्ञानिक और भारतीय सेना के अधिकारी नियमित रूप से आते हैं। लीक हुई जानकारी में मिसाइल परीक्षण, हथियार ट्रायल और सेना की मूवमेंट जैसी डिटेल्स शामिल होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें…राजस्थान में मोबाइल ने रोकी ड्रोन बारिश, इस वजह से देश के अरमानों पर फिरा पानी
गिरफ्तारी के बाद महेंद्र प्रसाद के मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरणों की गहन जांच हुई। इसमें DRDO ऑपरेशंस और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं मिलने की पुष्टि हुई। सबूत पुख्ता होने पर उसे आधिकारिक रूप से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस जासूसी कांड में और लोग भी शामिल हैं। शुरुआती जांच से संकेत मिल रहे हैं कि यह एक संगठित विदेशी खुफिया अभियान का हिस्सा हो सकता है, जो भारत के सामरिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है।
इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संवेदनशील संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें…कौन है रेज़ांग ला के अमर नायक मेजर शैतान सिंह: जिनकी बहादुरी के चर्चे चीन से पाक तक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।