चलती बस में ड्राइवर की मौत: आख़िरी पलों में बचाई 40 यात्रियों की जान, CCTV में कैद हुई घटना

Published : Aug 29, 2025, 11:37 AM IST
Rajasthan bus driver heart attack

सार

Rajasthan Tragic Hero Story: राजस्थान के पाली में चलती बस का ड्राइवर हार्ट अटैक से मौत के मुंह में चला गया, लेकिन इससे पहले उसने बहादुरी से बस का कंट्रोल साथी को सौंपकर 40 यात्रियों की जान बचा ली। CCTV फुटेज ने सबको भावुक कर दिया।

Rajasthan Viral News 2025: राजस्थान के पाली जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को भावुक और हैरान कर दिया। जोधपुर-इंदौर रूट पर चल रही एक प्राइवेट बस में सफर कर रहे 40 यात्रियों की जान उस समय बाल-बाल बच गई, जब 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश राव ने अंतिम सांसों तक अपनी जिम्मेदारी निभाई। तबीयत बिगड़ने के बावजूद उन्होंने समय रहते स्टीयरिंग साथी को सौंप दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पूरी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है।

सफर के बीच बढ़ी बेचैनी, लिया बड़ा फैसला

जानकारी के मुताबिक, मृतक ड्राइवर सतीश राव, जो जोधपुर जिले के भोजासर का रहने वाला था, बुधवार देर रात बस लेकर इंदौर की ओर रवाना हुआ था। जब बस पाली जिले के देसूरी इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक उसे बेचैनी और कमजोरी महसूस हुई। सतीश को अंदेशा हो गया कि कुछ गंभीर होने वाला है। उसने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत स्टीयरिंग साथी ड्राइवर को सौंप दिया और खुद पास वाली सीट पर बैठ गया।

सीट पर बैठते ही बेहोश, 15 मिनट में बदल गई ज़िंदगी

करीब 15-20 मिनट बाद सतीश अचानक बेहोश होकर सीट से नीचे गिर पड़ा। साथी ड्राइवर और यात्रियों ने तुरंत बस रोककर उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।

CCTV फुटेज ने खोला राज़, यात्रियों में सदमा

बस में लगे CCTV कैमरे ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ नजर आता है कि कैसे सतीश की तबीयत खराब होने के बावजूद उसने यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। अगर उसने स्टीयरिंग साथी को न सौंपा होता, तो बस बेकाबू होकर बड़ा हादसा कर सकती थी। यात्रियों ने भी माना कि साथी ड्राइवर की सतर्कता और सतीश की सूझबूझ ने 40 जानें बचाईं।

लंबी दूरी के ड्राइवरों पर दबाव: हादसों की बड़ी वजह

विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक ड्राइविंग करने वाले ड्राइवर मानसिक और शारीरिक दबाव में रहते हैं। अनियमित खानपान, नींद की कमी और थकान के कारण अक्सर ऐसे हादसे हो जाते हैं। यह घटना बताती है कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और आराम ड्राइवरों के लिए बेहद जरूरी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी