बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में जा रहे समर्थकों की कार को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है। जिले की पचपदरा सीट पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है । भाजपा के एक प्रत्याशी के नामांकन रैली में जा रहे उनके समर्थकों की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद समर्थकों में उदासी छा गई है और बिना शोर शराबे हो हल्ले के ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नामांकन रैली में समर्थकों की कार को डंपर ने मारी टक्कर
घटना बालोतरा जिले में मंडली थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी अमराराम चौधरी के समर्थक उनके साथ चल रहे थे। नामांकन भरने से पहले बड़ी संख्या में वाहनों का रेला उनके साथ गुजर रहा था। एक कार में पांच दोस्त बैठे हुए थे सभी उत्साह के साथ अपने दावेदार का नामांकन भरवाने के लिए जा रहे थे। इनकी कार सबसे पीछे चल रही थी।
पढ़ें राजस्थान: अस्थि विसर्जन करके हरिद्वार से लौट रहा था परिवार, रेलवे ट्रैक पर गिरी बस-4 की मौत
हादसे में तीन की मौत, दो गंभीर
अचानक एक बेकाबू डंपर ने पीछे से इनका कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार में सवार भीकाराम, बस्तीराम और लालजी राम की मौत हो गई। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तो़ड़ दिया। दो अन्य दोस्तों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और दोनों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
पढ़ें खाटूश्याम जी का दर्शन कर लौटते वक्त बस से टकराई कार, दो परिवार के 6 लोगों की मौत
डंपर छोड़कर चालक फरार
इस घटना के बाद चालक बीच सड़क पर डंपर को छोड़कर फरार हो गया। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। डंपर किसके नाम पर खरीदा गया है उसके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है।