
Rajasthan Lover Attack : डूंगरपुर जिले में प्रेम संबंध को लेकर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक और उसके दोस्तों पर रात के अंधेरे में घात लगाकर हमला कर दिया गया। इस हमले में जान बचाकर भाग रहे एक दोस्त की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका समेत उसके परिवार और रिश्तेदारों के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मामला दोवड़ा थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि गमीरपुरा निवासी कमला डामोर और पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध थे। 13 अगस्त की रात को कमला ने आशाराम को फोन कर बताया कि परिवारजन उससे मारपीट कर रहे हैं और उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी। इस पर घबराए आशाराम अपने दोस्तों अनिल रावल, पंकज अहारी और अरविंद परमार के साथ अहमदाबाद से गमीरपुरा निकल पड़ा।
आधी रात के बाद जैसे ही चारों दोस्त बोकडसेल पुलिया के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद 15-20 लोगों ने लाठियों, पत्थरों और एक जीप के साथ घेराबंदी कर ली। देखते ही देखते कार पर पथराव शुरू हो गया और शीशे चकनाचूर हो गए। जान बचाने के लिए चारों युवक कार से उतरकर भागे। इसी दौरान तीन युवक पास ही बने तालाब में कूद गए। आशाराम और अरविंद तो बाहर निकल आए, लेकिन अनिल रावल गंभीर चोटों के कारण बाहर नहीं निकल सका और तालाब में डूब गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।