ये कैसे पति-पत्नी, मैरिज एनिवर्सरी पर होटल में खाया खाना, फिर खेली खून की होली, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में भर्ती

गुजरात से राजस्थान आए एक पति पत्नी ने अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर पहले एक होटल में मनपसंद खाना खाया, फिर होटल के एक रूम में ही दोनों ने जान देने की कोशिश की। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति अस्पताल में जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर है। शादी की एनिवर्सरी पर पति-पत्नी एक दूसरे को उपहार देते हैं, लेकिन गुजरात के एक दंपति ने उपहार में एक दूसरे की जान ले ली। पत्नी तो अपना गिफ्ट देने में सफल हो गई, लेकिन पति अधमरी हालत में थाने पहुंचा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों गुजरात में रहने वाले उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है।

एनिवर्सरी मनाने आए राजस्थान

Latest Videos

डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात में रहने वाले अक्षय और उसकी पत्नी ज्योति कल बिछीवाड़ा थाना इलाके में डूंगरपुर बॉर्डर के नजदीक स्थित एक होटल में आकर रुके थे। होटल में दोनों ने अपनी पसंद का खाना खाया। एनिवर्सरी मनाई, केक काटा। उसके बाद दोनों ने उस काम की तैयारी कर ली जिसके लिए वह गुजरात से राजस्थान आए थे।

गिरता पड़ता खुद पहुंच गया थाने

दंपति सुसाइड करने के लिए राजस्थान आए थे। उन्होंने रतनपुर बॉर्डर पर जो होटल लिया था, उस होटल में अपनी जान देने की तैयारी की। अक्षय की पत्नी ज्योति ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। उसके बाद अक्षय ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसे मारा। उसके बाद खुद अपने दोनों हाथों की नस काट ली। वह अचेत हालत में वहीं गिर गया। कुछ समय बाद उसे होश आया तो वह होटल से निकला और पैर पटकता पटकता नजदीक ही बिछीवाड़ा थाने जा पहुंचा। पुलिस उसे इस हालत में देखकर दंग रह गई।उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

कर्ज के कारण उठाया ये कदम

आज सवेरे जब उसे होश आया तब उसने पुलिस को सारी कहानी बताई। पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 702 से ज्योति का शव बरामद कर लिया है। शरीर पर चोट के भी निशान है, मानो हत्या करने से पहले किसी धारदार हथियार से वार किया गया हो। इस हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है। अक्षय ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात में ट्रैवल एजेंसी चलाता है, लेकिन ट्रैवल एजेंसी बुरी तरह घाटे में है। कर्ज बढ़ता जा रहा है, इस कारण उसने यह कदम उठाया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी