अपशगुन बना शादी का लाल जोड़ा? पहनने से पहले सफेद कफन में लिपट गई दुल्हन, 7 फेरे से पहले मौत

Published : Apr 19, 2025, 11:40 AM IST

राजस्थान के डूंगरपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बिंदौली के अगले दिन दुल्हन नेहा की कुएं में लाश मिली। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।  अपशगुन बना शादी का लाल जोड़ा,

PREV
16
डोली सजी, दुल्हन गई, 7 फेरों से पहले मौत का साया

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक लड़की दुल्हन बनने वाली थी, लेकिन 7 फेरे से पहले अचानक उसकी मौत हो गई। किसने सोचा था कि वह कुछ देर बाद शादी का लाल जोड़ा पहनने वाली है और वो कफन में लिपट जाएगी।

26
कल ही बिंदौली निकली और आज अर्थी

दरअसल, शिवराजपुर निवासी नारायण प्रजापत की बेटी नेहा प्रजापत की 19 अप्रैल को शादी थी। घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे। गुरुवार को नेहा की बिंदौली भी निकाली गई, जिसमें परिवार और रिश्तेदारों ने जमकर खुशियां मनाईं। लेकिन उसी रात नेहा अचानक लापता हो गई।

36
रातभर नेहा की लाश कुएं में पड़ी रही

परिजन और ग्रामीण रातभर नेहा की तलाश करते रहे। देर रात उसका का शव गांव से कुछ दूरी पर एक पुराने कुएं में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया।

46
क्या दुल्हन की किसी ने की हत्या

दुल्हन के पिता नारायण प्रजापत ने नेहा की हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि किसी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया या संभवतया उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है।

56
बेटी डोली की जगह अर्थी में हुई विदा

नेहा की मौत से ना सिर्फ परिवार में, बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया। कल तक महिलाएं नाच-गा रहीं थीं, अब मातम मना रही हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि बेटी शादी वाले दिन इस तरह घर से विदा होगी।

66
कल जमकर नाची और आज दुनिया ही छोड़ गई

परिवार ने बताया कि नेहा अपनी शादी को लेकर बहुत  खुश थी। उसकी जब घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली तो उसे बैंड-बाजे के साथ खूब मौज-मस्ती और डांस किया, लेकिन आज की घटना से गांव में मातम पसर गया है।

Recommended Stories