
Earthquake Rajasthan : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार सुबह धरती दो बार कांप उठी। धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा जैसे इलाकों में सुबह 7:55 बजे और फिर 11:15 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि झटकों की तीव्रता कम थी, लेकिन दो बार धरती हिलने से स्थानीय लोगों के दिलों में डर बैठ गया। इस दौरान कुछ लोग तो घर से निकलकर सड़कों पर घूमते भी नजर आए।
हालांकि, अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से शांत रहने, अफवाहों से बचने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
भूकंप के झटके धमोत्तर ब्लॉक के कई गांवों में महसूस किए गए, जिनमें टांडा, मानपुरा, करमदीखेड़ा और सिद्धपुरा प्रमुख हैं। ग्रामीणों ने बताया कि झटकों के समय दीवारों में कंपन और हल्का कंपन महसूस हुआ, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए।
डॉ. अंजली राजोरिया ने कहा कि भूकंप की तीव्रता का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि झटके हल्के दर्जे के रहे, फिर भी सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।