
Rajasthan School Accident : राजस्थान में सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें लगातार खतरे की घंटी बजा रही है। ताजा मामला उदयपुर जिले के वल्लभनगर ब्लॉक के रूपावली गांव से सामने आया है, जहां रविवार सुबह एक सरकारी स्कूल की दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि संडे था और स्कूल में छुट्टी थी, जिससे वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल भवन की हालत पिछले कई वर्षों से बेहद जर्जर थी। कई बार प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान दिलाया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शनिवार को ही गांव वालों ने विद्यालय की जर्जर दीवारों के खिलाफ प्रदर्शन किया था और इसे बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बताया था।
राज्य में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल भवनों की हालत को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बयान भी विवादों में रहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “मैं अपनी जेब से स्कूल की मरम्मत नहीं कर सकता।” अब सवाल यह है कि जब चेतावनी के बाद भी सरकार नहीं सुनती, तो जवाबदेही किसकी होगी?
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।