Earthquake in Jaipur: सुबह 4:09 बजे भूकंप के झटकों से हिली राजस्थान की राजधानी, लोगों ने कहा- ऐसा लगा जैसे बड़ा धमाका हुआ हो

Published : Jul 21, 2023, 06:10 AM ISTUpdated : Jul 21, 2023, 09:29 AM IST
Earthquake in Jaipur

सार

जयपुर में लगातार तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। तेज झटकों से पूरा शहर हिल गया। घबराए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। 

राजस्थान। प्रदेश की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को तेज आवाज तक सुनाई दी। शहर में एक के बाद एक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने पर घबराए लोग अपने घरों बाहर भागकर आ गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना अब तक सामने नहीं आई है।

रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता
बताया जा रहा है कि सुबह 4:09 से 4:25 के बीच भूकंप के एक के बाद तीन झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबरा गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर ऑफ सेसमोलॉजी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़ें. जयपुर Earthquake CCTV: लगातार 3 भूकंप ने उड़ा दी जयपुरवालों की नींद, तड़के 4 बजे घरों से भागे

लगातार तीन बार भूकंप के झटके
बताया जा रहा है कि तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पहला झटका सुबह 4.09 बजे महसूस किया गया। इसके बाद दूसरा झटका सुबह 4.23 बजे और तीसरा झटका दो ही मिनट बाद सुबह 4.25 बजे आया। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए।

लोगों ने कहा-ऐसा लगा जैसे बड़ा धमाका हुआ हो

भूकंप आने पर डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से दौड़कर बाहर आ गए। बड़ी संख्या में लोगों का कहना था कि ऐसा लगा जैसे बहुत तेज कोई धमाका हुआ है। पहले तो लोगों को लगा कि वास्तव में कोई धमाका हुआ है, लेकिन बाद में अपने परिचितों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों को फोन करने पर पता चला कि भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र जयपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर बताया गया है।

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर बताया कि जयपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित होंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप आने का वीडियो भी साझा किया है इसमें भूकंप के कारण एक कार हिलती दिख रही है। भूकंप इतना तेज था कि लोगों को विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल