REET Paper Leak Case: सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर ईडी की रेड, कुल इतनी टीमें जुटी कार्रवाई में

रीट पेपर लीक मामले में आज राजस्थान में ईडी ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने नागौर के एक सरकारी स्कूल टीचर के घर छापेमारी की है। पुसिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

Yatish Srivastava | Published : Oct 17, 2023 12:01 PM IST

जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में ईडी फिर से एक्टिव हो गई है। टीम ने राजस्थान में फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कई स्थानों में ईडी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। आज सुबह से जयपुर, नागौर में ईडी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सरकारी स्कूल के शिक्षक कर रेड
ईडी ने रीट पेपर लीक मामले में नागौर के चकढाणी गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इसका संबंध सीकर के एक कोचिंग संस्थान से है। ऐसा हुआ और खुलासे हुए तो ईडी की जांच के कई और बड़े अफसरों पर भी पेपर लीक मामले में शिकंजा कसेगा।

5 टीम दिल्ली से औऱ 5 जयपुर से जुटी रेड में
इडी की 5 टीमें दिल्ली से और 5 जयपुर से इस पूरी रेड में लगी हैं। ईडी की राजस्थान और दिल्ली की टीम ने आज सुबह से पूरे प्रदेश भर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। राजस्थान में ईडी की ओऱ से यह कार्रवाई रीट पेपर लीक केस से जुड़े लोगों के घर और दफ्तरों में की जा रही है। जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा में करीब 10 पॉइंटों पर की जा रही है। इस रेड में करीब 150 से अधिक ईडी के अधिकारी हैं।  

पढ़ें राजस्थान में ईडी की रेड, कांग्रेस और आरएलपी के इन नेताओं के घर छापेमारी

आरोपियों से पूछताछ के बाद एक्शन में ईडी
रीट पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा, भूपेन्द्र सारण से रिमांड के दौरान पूछताछ के बाद ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद दिनेश खोड़निया, अशोक जैन, सुरेश ढाका की गर्ल फ्रेंड स्पर्धा चौधरी के यहां सर्च किया। इस दौरान ईडी को इन लोगों के घर और ऑफिस से कई दस्तावेज मिले हैं जिसे आपत्तिजनक दस्तावेज भी शामिल किया गया है। इसके अलावा 24 लाख रुपए नकद भी मिले थे। 

Share this article
click me!