ट्रेन में इटली की महिला के साथ छेड़छाड़, टॉयलेट में जाकर छुपी तो वहां भी आ गए वो...रेलमंत्री तक पहुंचा मामला

Published : Apr 07, 2023, 03:13 PM IST
embarrassing news of Rajasthan  italian woman molested by coach attendant in ranikhet express

सार

राजस्थान के जोधपुर से शर्मनाक खबर आई है। जहां एक इटली की महिला के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई। महिला ने ट्रेन के टॉयलेट में घुसकर अपने आप को बचाया। मामला रेल मंत्री तक पहुंचा तो मंत्री के ट्वीट के बाद आरोपी को पकड़ा गया।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में चलती ट्रेन में एक बदमाश की हरकत ने पूरे राजस्थान को शर्मसार कर दिया है। इटली में रहने वाली एक महिला पर्यटक के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकतें हुई। विदेशी महिला देखते ही कुछ बदमाशों ने उल्टी सीधी जगह हाथ मारा। उसने ट्रेन के टॉयलेट में छुपकर जान बचाई और वहीं से अपने दोस्त को फोन कर पुलिस की मदद दिलाने के लिए कहा। बाद में जाकर पुलिस पहुंची और हालात काबू किए गए। मामला जोधपुर से गुजर रही रानीखेत एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। जीआरपी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रेल मंत्रालय से लेकर राजस्थान सरकार में मचा हड़कंप

जोधपुर में जीआरपी पुलिस ने बताया कि इटली की रहने वाली युवती अपने दो दोस्तों के साथ जैसलमेर घुमने आ रही थी। वह रानीखेत एक्सप्रेस में सवार थी और ऐसी कोच में थी। ऐसी कोच का अटेंडेंट उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। युवती ने खुद की इज्जत बचाने के लिए खुद को नजदीक ही वॉशरुम में बंद कर लिया और फोन से इसकी सूचना दोस्तों को दी। दोस्तों ने तुरंत रेल मंत्रालय को ट्वीट किया और राजस्थान पुलिस को भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकार दी। जानकारी सीधे जोधपुर जीआरपी और आरपीएफ तक पहुंची।

बाथरूम का दरवाजा पीटता रहा वो

ट्रेन में मौजूद आरपीएफ की टीम ने तुरंत अटेंडेंट को दबोच लिया। वह बाथरूम का दरवाजा तेज तेज पीट रहा था। उसका नाम श्रीबंगाली गुप्ता है और वह नैनीताल का रहने वाला बताया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद इटली निवासी युवती को सुरक्षित उसके साथियों के साथ जैसलमेर भेज दिया गया। उसने लिखित में दिया है कि वह कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती। ऐसे में पुलिस ने शांति भंग और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी