
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में चलती ट्रेन में एक बदमाश की हरकत ने पूरे राजस्थान को शर्मसार कर दिया है। इटली में रहने वाली एक महिला पर्यटक के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकतें हुई। विदेशी महिला देखते ही कुछ बदमाशों ने उल्टी सीधी जगह हाथ मारा। उसने ट्रेन के टॉयलेट में छुपकर जान बचाई और वहीं से अपने दोस्त को फोन कर पुलिस की मदद दिलाने के लिए कहा। बाद में जाकर पुलिस पहुंची और हालात काबू किए गए। मामला जोधपुर से गुजर रही रानीखेत एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। जीआरपी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रेल मंत्रालय से लेकर राजस्थान सरकार में मचा हड़कंप
जोधपुर में जीआरपी पुलिस ने बताया कि इटली की रहने वाली युवती अपने दो दोस्तों के साथ जैसलमेर घुमने आ रही थी। वह रानीखेत एक्सप्रेस में सवार थी और ऐसी कोच में थी। ऐसी कोच का अटेंडेंट उसे लगातार परेशान कर रहा था। वह उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था। युवती ने खुद की इज्जत बचाने के लिए खुद को नजदीक ही वॉशरुम में बंद कर लिया और फोन से इसकी सूचना दोस्तों को दी। दोस्तों ने तुरंत रेल मंत्रालय को ट्वीट किया और राजस्थान पुलिस को भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकार दी। जानकारी सीधे जोधपुर जीआरपी और आरपीएफ तक पहुंची।
बाथरूम का दरवाजा पीटता रहा वो
ट्रेन में मौजूद आरपीएफ की टीम ने तुरंत अटेंडेंट को दबोच लिया। वह बाथरूम का दरवाजा तेज तेज पीट रहा था। उसका नाम श्रीबंगाली गुप्ता है और वह नैनीताल का रहने वाला बताया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद इटली निवासी युवती को सुरक्षित उसके साथियों के साथ जैसलमेर भेज दिया गया। उसने लिखित में दिया है कि वह कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती। ऐसे में पुलिस ने शांति भंग और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।