4 महीने पहले हुई शादी...लेकिन फस्ट करवाचौथ से पहले पुलिसवालों ने दुल्हन को बना दिया विधवा

राजस्थान से दिल को झकझोर देने वाली खबर है। एक ऐसे शख्स की मौत हो गई, जिसकी महज साढ़े 3 महीने पहले शादी हुई थी। पत्नी ने 15 दिन बाद आने वाले करवाचौथ के व्रत की शॉपिंग कर ली थी। क्योंकि उसका पहला करवाचौथ था। उसे क्या पता था कि वह…विधावा हो जाएगी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 17, 2023 12:04 PM IST / Updated: Oct 17 2023, 05:42 PM IST

अजमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर है। शराब के नशे में तीन पुलिस वालों ने कल रात को एक युवक को कुचल दिया। उसकी मौत हो जाने के बाद उसकी लाश को झाड़ियां में फेंक कर पुलिस वाले वहां से फरार होने लगे, लेकिन गांव वालों के हत्थे चढ़ गए। देर रात से अब तक हंगामा जारी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिसकी जान गई है उसकी शादी सिर्फ 4 महीने पहले ही हुई थी। परिवार में खुशी थी क्योंकि नई नवेली बहु पहली बार ही करवा चौथ का व्रत रखने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसे पता नहीं था जिस पति की लंबी उम्र के लिए वह करवा चौथ की व्रत रखने वाली थी उस पति की मौत करवा चौथ से पहले हो जाएगी। जैसलमेर के खुहड़ी थाना इलाके का यह पूरा मामला है।

पुलिस वाले घर पहुंचकर बताई पूरी कहानी...

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि खुहड़ी थाना इलाके में धोबा गांव में रहने वाला पृथ्वी सिंह कल रात को अपने खेत से घर लौट रहा था । वह बाइक पर सवार था । इस दौरान जलदाय विभाग की एक जीप ने उसे भयंकर टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जीप में सवार जलदाय विभाग के कर्मचारी और तीन पुलिस कर्मियों ने मिलकर पृथ्वी सिंह की लाश को झाड़ियां में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए । लेकिन इस बीच पृथ्वी सिंह के भाई को इसकी जानकारी मिल गई और वह मौके पर पहुंच गया । उसने शोर मचाया तो पुलिस कर्मियों को गांव वालों ने दबोच लिया।

पुलिसवालों ने की थी शराब पार्टी...

पता चला की खुहड़ी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने में ही शराब पार्टी की थी और उसके बाद अपने साथी के साथ जीप में सवार थे । पुलिस कर्मियों में जीवनरम, शंभू राम और चैनाराम शामिल है । जबकि जलदाय विभाग के कर्मचारियों का नाम तने राव है जो फरार है । तने राव के अलावा चेनाराम नाम का पुलिस कर्मी भी मौके से भाग गया । उसकी भी तलाश की जा रही है। गांव वालों ने दो पुलिस कर्मियों को घेरा उनको बांधकर पीट दिया।‌ बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

एसपी ने दोनों पुलिसवालों को किया सस्पेंड

पृथ्वी सिंह के भाई गोपाल सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने अपने साथी पुलिस कर्मियों का नशे में होने के बावजूद भी मेडिकल नहीं करवाया। बाद में विरोध बढ़ता देख देर रात एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।‌ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । इस बीच पृथ्वी सिंह का शव मुर्दाघर में रखवाया गया। आज दोपहर में जब लाश घर पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया ।

पहले करवाचौथ से पहले विधवा हो गई सुहागिन पत्नी

गोपाल सिंह ने बताया कि पृथ्वी सिंह की शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी। एक के बाद एक तीन बड़े त्यौहार आने के कारण घर में खुशी का माहौल था । यह पृथ्वी सिंह की पत्नी का पहला करवा चौथ था । इसके अलावा उसकी पहली दिवाली थी , इसके लिए परिवार तैयारी कर रहा था । पृथ्वी सिंह भी खुश था । लेकिन अब उसकी मौत ने पूरे घर को हिला कर रख दिया है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । Diwali 2024
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी में सीएम योगी ने किया भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ