4 महीने पहले हुई शादी...लेकिन फस्ट करवाचौथ से पहले पुलिसवालों ने दुल्हन को बना दिया विधवा

Published : Oct 17, 2023, 05:34 PM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 05:42 PM IST
emotional news

सार

राजस्थान से दिल को झकझोर देने वाली खबर है। एक ऐसे शख्स की मौत हो गई, जिसकी महज साढ़े 3 महीने पहले शादी हुई थी। पत्नी ने 15 दिन बाद आने वाले करवाचौथ के व्रत की शॉपिंग कर ली थी। क्योंकि उसका पहला करवाचौथ था। उसे क्या पता था कि वह…विधावा हो जाएगी।

अजमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर है। शराब के नशे में तीन पुलिस वालों ने कल रात को एक युवक को कुचल दिया। उसकी मौत हो जाने के बाद उसकी लाश को झाड़ियां में फेंक कर पुलिस वाले वहां से फरार होने लगे, लेकिन गांव वालों के हत्थे चढ़ गए। देर रात से अब तक हंगामा जारी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिसकी जान गई है उसकी शादी सिर्फ 4 महीने पहले ही हुई थी। परिवार में खुशी थी क्योंकि नई नवेली बहु पहली बार ही करवा चौथ का व्रत रखने की तैयारी कर रही थी, लेकिन उसे पता नहीं था जिस पति की लंबी उम्र के लिए वह करवा चौथ की व्रत रखने वाली थी उस पति की मौत करवा चौथ से पहले हो जाएगी। जैसलमेर के खुहड़ी थाना इलाके का यह पूरा मामला है।

पुलिस वाले घर पहुंचकर बताई पूरी कहानी...

पुलिस ने बताया कि खुहड़ी थाना इलाके में धोबा गांव में रहने वाला पृथ्वी सिंह कल रात को अपने खेत से घर लौट रहा था । वह बाइक पर सवार था । इस दौरान जलदाय विभाग की एक जीप ने उसे भयंकर टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई । जीप में सवार जलदाय विभाग के कर्मचारी और तीन पुलिस कर्मियों ने मिलकर पृथ्वी सिंह की लाश को झाड़ियां में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए । लेकिन इस बीच पृथ्वी सिंह के भाई को इसकी जानकारी मिल गई और वह मौके पर पहुंच गया । उसने शोर मचाया तो पुलिस कर्मियों को गांव वालों ने दबोच लिया।

पुलिसवालों ने की थी शराब पार्टी...

पता चला की खुहड़ी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने में ही शराब पार्टी की थी और उसके बाद अपने साथी के साथ जीप में सवार थे । पुलिस कर्मियों में जीवनरम, शंभू राम और चैनाराम शामिल है । जबकि जलदाय विभाग के कर्मचारियों का नाम तने राव है जो फरार है । तने राव के अलावा चेनाराम नाम का पुलिस कर्मी भी मौके से भाग गया । उसकी भी तलाश की जा रही है। गांव वालों ने दो पुलिस कर्मियों को घेरा उनको बांधकर पीट दिया।‌ बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।

एसपी ने दोनों पुलिसवालों को किया सस्पेंड

पृथ्वी सिंह के भाई गोपाल सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने अपने साथी पुलिस कर्मियों का नशे में होने के बावजूद भी मेडिकल नहीं करवाया। बाद में विरोध बढ़ता देख देर रात एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।‌ उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । इस बीच पृथ्वी सिंह का शव मुर्दाघर में रखवाया गया। आज दोपहर में जब लाश घर पहुंची तो घर पर कोहराम मच गया ।

पहले करवाचौथ से पहले विधवा हो गई सुहागिन पत्नी

गोपाल सिंह ने बताया कि पृथ्वी सिंह की शादी करीब 4 महीने पहले ही हुई थी। एक के बाद एक तीन बड़े त्यौहार आने के कारण घर में खुशी का माहौल था । यह पृथ्वी सिंह की पत्नी का पहला करवा चौथ था । इसके अलावा उसकी पहली दिवाली थी , इसके लिए परिवार तैयारी कर रहा था । पृथ्वी सिंह भी खुश था । लेकिन अब उसकी मौत ने पूरे घर को हिला कर रख दिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी