पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा और खुद मर गई, नीबू पानी पीते ही बन गया जहर

Published : Apr 29, 2024, 06:01 PM IST
Emotional news  Woman dies after drinking lemon water in tonk

सार

कहते हैं कि मौत कब और कहां आ जाए यह कोई नहीं कह सकता है। कुछ ऐसी ही खबर राजस्थान के टोंक जिले से है, जहां एक महिला ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था, लेकिन उसकी ही नीबू पानी पीते ही मौत हो गई।

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से खबर सामने आ रही है । एक महिला की लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई । हालांकि परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है और पुलिस थाने में शिकायत दी है । पुलिस इस केस की जांच पड़ताल कर रही है । घटना घाड़ थाना इलाके के सरगवास गांव की है।

चौथ माता का व्रत रखा था...

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को चौथ माता का व्रत गांव में रहने वाली कमला देवी ने रखा था । पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाले इस व्रत के दौरान देर शाम को कमला ने नींबू पानी पिया था और इस पानी में गलती से नमक की जगह चूहे मारने की दवा का पाउडर मिला दिया। पति प्रभु लाल काम से लौटा तो कमला बेहोश पड़ी थी, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पत्नी को फल लेने बाजार गया था पति...लौटा तो वो चल बसी थी

अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज किया और उसके बाद महिला को घर भेज दिया । शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद शनिवार को महिला की तबीयत स्थिर रही। रविवार दोपहर उसे फिर से चक्कर और पेट में दर्द आने की शिकायत हुई । परिवार के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया , जहां इलाज के दौरान कल रात कमला देवी की मौत हो गई । कमला देवी के पति ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है कि जब वह कमला के लिए फल लेने बाजार गया था, तब कमला होश में थी, लेकिन वापस लौट के बाद पता चला उसकी मौत हो चुकी है । चिकित्सकों ने उसे सही समय पर संभाल नहीं , इस कारण उसकी जान चली गई। उधर घाड़ थाना पुलिस ने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को आज परिवार के हवाले कर दिया गया है । अस्पताल के चिकित्सकों से इस बारे में सवाल जवाब किए जा रहे हैं।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी