जब ससुर-बहू की एक साथ जलीं चिताएं, तो पूरे गांव में होली की खुशियां मातम में बदलीं

होली के दिन राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हो गया। जहां गर्भवती बहू का इलाज कराने जा रहे ससुर को एक फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ससुर और बहू की मौत हो गई। जिससे त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 25, 2024 7:51 AM IST

धौलपुर. पूर देश में एक तर होली का पर्व खुशियों के साथ मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जोधपुर जिले में हुए क हादसे ने पूरे गांव में मातम बिखेर दिया है। जहां लोग होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे, तभी पता चला कि ससुर-बहू को फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मरने के बाद भी दोनों 50 मीटर तक घिसटते गए।

गर्भवती बहू को अस्पताल ले जा रहे थे ससुर

दरअसल, यह एक्सीडेंट धौलपुर के पड़ोसी जिले आगरा के खैरागढ़ में हुआ। गांव के सभी लोग होलिका दहन की तैयारियों में जुटे थे। एक दूसरे को बधाई दे रहे थे, तभी कप्तान सिंह अपने छोटे बेटे सोनू की गर्भवती पत्नी रीमा को लेकर उसकी जांच करवाने धौलपुर जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही रास्ते में सामने से आ रही फॉर्च्यूनर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें ससुर ने मौके पर दम तोड़ दिया। तो बहू की सांसे चल रही थीं। आनन-फानन में राहगीरों ने महिला को आगरा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वह भी जिंदा नहीं बची।

4 घंटे तक जनता ने बंद रखा स्टेट हाइवे

हादसे की खबर मृतकों के गांव वालों ने सड़क पर जाकर हंगामा किया और रोड जाम कर दिया। बता दें कि करीब 4 घंटे कागारौल-खेरागढ़ मार्ग जाम रखा, जिससे यातायात बाधित रहा। वहीं घटना की खबर लगते ही इलाके एसडीएम संदीप यादव और एसीपी इमरान अहमद और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार और ग्रामीमों को किसी तरह समझाकर उन्हें शांत कराया, तब कहीं जाकर सड़क पर फिर से यातायात चल सका। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आरोपी को पकड़ा जाएगा, वहीं ग्रामीणों की शर्तों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

 

Share this article
click me!