बच्चों पर कहर बनकर टूटा पिता: एक 6 माह के बेटे को तो मार ही डाला, दूसरे को भी...

सार

पोकरण में पारिवारिक विवाद के चलते एक पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों को पानी के टांके में फेंक दिया। इस घटना में 6 महीने के बेटे की मौत हो गई, जबकि 2 साल की बेटी की हालत गंभीर है।

पोकरण (राजस्थान). जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र से रविवार रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। फलसूंड क्षेत्र के करणी नगर में पारिवारिक विवाद के दौरान गुस्साए पिता ने अपने ही मासूम बच्चों को पानी के टांके में फेंक दिया। इस दर्दनाक घटना में छह महीने के बेटे की मौत हो गई, जबकि दो साल की बेटी को बचा लिया गया। हालांकि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भाई से हुई दुश्मनी..लेकिन पत्नी और बच्चों पर निकाला गुस्सा

घटना का कारण पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल और उसके भाई खंगारराम के बीच लंबे समय से जमीन और पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को खंगारराम पैसे मांगने चैनाराम के घर पहुंचा। बातचीत के दौरान दोनों भाइयों में तीखी बहस हुई, जो झगड़े में बदल गई। गुस्से में बेकाबू हुए चैनाराम ने अपनी पत्नी से दोनों बच्चों को छीन लिया और टांके में फेंक दिया।

Latest Videos

एक की सांसे चल रही थीं…दूसरा मर चुका था

मौके पर हड़कंप घटना के समय घर में मौजूद पत्नी और पड़ोसियों ने तुरंत बच्चों को बचाने की कोशिश की। टांके में छलांग लगाकर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला। छह महीने के महावीर को जब बाहर निकाला गया, तो वह अचेत था। वहीं, दो साल की डिंपल की सांसें चल रही थीं। दोनों को तुरंत पोकरण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महावीर को मृत घोषित कर दिया। डिंपल का इलाज अभी जारी है।

पारिवारिक कलह पहुंच गया जेल

पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही फलसूंड थाना प्रभारी सहीराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चों की मां के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता चैनाराम मेघवाल को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि पारिवारिक कलह और पैसों के लेन-देन को लेकर यह घटना हुई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts