पाकिस्तान गई अंजू की बढ़ेंगी मुश्किलें, पहले पति को तलाक दिए बिना रचाई शादी, अलवर में FIR दर्ज

Published : Aug 05, 2023, 06:34 PM IST
anju

सार

सोशल मीडिया पर प्यार के बाद भारत से पाकिस्तान भाग कर प्रेमी से शादी रचाने वाली अंजू की मुश्किलें बढ़ने वाली है। अंजू के पहले पति अरविंद ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। 

राजस्थान। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी युवक के प्यार में पड़कर अपना पूरा परिवार छोड़कर पाकिस्तान चली गई अंजू की कहानी में अब एक खतरनाक ट्विस्ट आ गया है। पाकिस्तान में नसरुल्लाह नाम के युवक से शादी कर अंजू से अंजू फातिमा बनी इस युवती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अंजू के पहले पति ने बेवफा पत्नी और उसने पाकिस्तानी शौहर के खिलाफ अलवर के भिवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पाकिस्तान के युवक से शादी के बाद सोशल मीडिया पर अंजू को कई तोहफे मिलने के वीडियो सामने आ चुके हैं। कई नामी बिजनेसमैन अंजू को प्लॉट तक उपहार में दे चुके हैं। अंजू पाकिस्तान में नसरुल्लाह के साथ रह रही हैं लेकिन अब तक उन्होंने पहले पति को तलाक नहीं दिया है। ऐसे में अंजू के पहले पति अरविंद ने अलवर के भिवाड़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। 

ये भी पढ़ें. पाकिस्तान में VIP बनी अंजू की बढ़ीं मुश्किलें, MP के गृहमंत्री ने स्पेशल ब्रांच को दिए जांच के आदेश

पहले पति के होते हुए कर ली दूसरी शादी
अरविंद का आरोप है कि नसरुल्लाह ने उसकी पत्नी को फंसाया है। उसे झूठे सपने दिखाए और अब उसे पाकिस्तान बुलाकर कैद कर लिया है। भिवाड़ी थाने में अरविंद ने अंजू के खिलाफ शिकायत दी है कि उसने पहले पति को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली है। अब भिवाड़ी थाना पुलिस इस केस की जांच शुरू करने जा रही है।

भिवाड़ी में ऑटो इंडस्ट्री में काम करती थी अंजू
अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र स्थित एक इंडस्ट्री में डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात अरविंद अपनी पत्नी अंजू के साथ भिवाड़ी इलाके में किराए पर रहता था। उसके दो बच्चे ग्वालियर में उसके माता-पिता के पास रहते हैं। अंजू भी भिवाड़ी में ही एक ऑटो इंडस्ट्री कंपनी में काम करती थी।

ये भी पढ़ें. पाकिस्तान गई अंजू पर तोहफों की बारिश, इधर भारत आई सीमा हैदर दो वक्त की रोटी को मोहताज

जयपुर जाने की बात कहकर पाकिस्तान चली गई
वह अपने पति को जयपुर जाने की बात कहकर अलवर से निकली थी और तमाम जरूरी दस्तावेज लेकर पाकिस्तान चली गई। पाकिस्तान के लाहौर में खैबर पख्तून में रहने वाले नसरुल्लाह से उसने शादी कर ली। नसरुल्लाह और अंजू का 4 साल से सोशल मीडिया पर अफेयर था। इस बारे में किसी को जानकारी नहीं थी।

अंजू के दूसरे पति पर लगाए गंभीर आरोप
अंजू ने पाकिस्तान जाकर दूसरी शादी कर पति और पिता के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। इसके बाद अब अंजू के पति अरविंद ने बड़ा कदम उठाया है। अरविंद का कहना है कि नसरुल्लाह ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर पाकिस्तान बुलाया और इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया। जबकि नसरुल्लाह को पता था कि अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची