
जोधपुर। करीब एक करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स के साथ दो लड़कियां और तीन युवक पकड़े गए हैं। लड़कियों में से एक तो अपने घर के बाहर ही सब्जी की तरह ड्रग्स बेच रही थी। पुलिस को शक न हो इस लिए ही इनके सरगना ने लड़कियों को चुना था। उनके पास से जब माल बरामद हुआ तो पुलिसवाले बी हैरान रह गए। जोधपुर पुलिस अब इस ड्रग स्मगलिंग गैंग के सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। लड़कियों और अन्य स्मगलर्स को शनिवार को रिमांड पर लिया जा रहा है।
दो युवतियां और तीन अरेस्ट
दरअसल जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में रेड कर पुलिस ने दो युवतियों और तीन युवकों को अरेस्ट किया है। दोनों युवतियों बीए पास हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले उनमें से एक का पति उसे छोड़ गया तो वह ड्रग तस्कर मांगीलाल के संपर्क में आ गई। मांगीलाल ने उसे बिना एडवांस लिए एक करोड़ रुपए की एमडी ड्रग ला दी।
पढ़ें तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रग्स के साथ पकड़ी गईं विदेशी लड़कियां, डिजिटल वेब मशीन और कैश भी मिला
कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी में घोल रही थीं जहर
इस ड्रग के उसने एक ग्राम से पांच ग्राम तक के पैकेट बनाए और उनको अपनी दोस्त के साथ मिलकर बेचना शुरू कर दिया। दोनों युवतियां अपने उपर के वस्त्रों में यह ड्रग रखती थीं ताकि किसी को शक न हो। उनके ग्राहक कॉलेज के लड़के-लड़कियां होते थे. उनसे ई-वॉलेट में रुपए लिए जाते थे। पुलिस को दोनों लड़कियों पर कुछ शक था लेकिन पुलिस उनके खिलाफ सबूत नहीं पा रही थी।
ड्रग के लिए डील करते दबोचे गए पांच
आखिर लगातार नजर रखी गई तो विवेकानंद कॉलोनी में उनके घर के बाहर से ही एक युवती को पकड़ लिया गया। वह तीन युवकों से माल खरीद रही थीं और इसकी एवज में करीब सवा लाख रुपए का भुगतान कर रही थी। पुलिस ने चारों को धर लिया। युवकों के नाम मांगीलाल, अशोक और अशोक कुमार है। जिन दो युवतियों को पकड़ा गया उनकी उम्र करीब 25 साल है। उनके पास से करीब पांच लाख रुपए का माल बरामद किया गया है। खर्च चलाने के लिए दोनो तस्करों के संपर्क में आईं और फिर पैडलर बन गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।