5 लोगों की दर्दनाक मौत से पहले का आखिरी वीडियो: हरियाणवी गाने पर झूम रहे पांचों दोस्तों को पता ना था आगे होगा मौत से सामना

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में रविवार रात भीषण हादसे में 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।

Ujjwal Singh | Published : Jan 24, 2023 3:35 AM IST / Updated: Jan 24 2023, 11:58 AM IST

सीकर(Rajasthan). राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में रविवार रात भीषण हादसे में 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। एक वाहन को ओवरटेक करते समय हरियाणा के रहने वाले पांच दोस्तों की कार ट्रक में जा घुसी। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी सालासर बालाजी जा रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले 5 दोस्त संदीप, मोहन, अमित, प्रदीप और अजय राजस्थान के सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। इनमें से एक दोस्त अजय को 40 दिन पहले ही एक लड़का हुआ था। उसने बेटा होने के पहले सालासर बालाजी में मन्नत मांगी थी। ऐसे में बेटा होने के बाद वह सालासर बालाजी अपने दोस्तों के साथ जा रहा था।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर अपलोड किया था हादसे के पहले का वीडियो 

हरियाणा से निकलने के बाद सभी ने निजी गाड़ी से बालाजी जा रहे थे। हरियाणवी गाने की धुन ओर थिरकते हुए सभी दोस्त रास्ते में जा रहे थे। इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है। जिसमें अजय गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहा है। अब यह वीडियो उन पांचो के परिवार के लिए महज एक निशानी बनकर रह गया है।

परिजनों में मचा कोहराम

सोमवार को दोपहर बाद जब सभी की पार्थिव देह गांव पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। पांचों दोस्तों का अंतिम संस्कार भी एक ही जगह चिता बनाकर किया गया। परिजनों व रिश्तेदारों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

2022 में राजस्थान में सड़क हादसे में हुई थीं 22 हजार से ज्यादा मौतें 

यदि आंकड़ों की माने तो राजस्थान में हर साल सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में राजस्थान में सड़क हादसे में 22000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसमें ओवरटेक के चलते मौतों का आंकड़ा करीब 2 से 3 हजार के बीच है। वही यह हादसा राजस्थान के सीकर जिले में दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पहले नए साल के मौके पर यहां एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर