75 लाख की विदेशी शराब : डिटर्जेंट पाउडर में छुपाकर पंजाब से जा रही थी गुजरात, राजस्थान में जब्त

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है। जिसे पंजाब से लोडकर गुजरात ले जाया जा रहा था। अवैध शराब की धर पकड़ से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बाड़मेर. बाड़मेर जिले की डीएसटी व थाना गुड़ामालानी पुलिस की टीम ने पंजाब से तस्करी कर लाई गई 75 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कंटेनर, पिकअप तथा शराब के 557 कार्टून जप्त कर एक आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है।

पंजाब से गुजरात जा रही थी शराब

Latest Videos

एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि फलोदी की तरफ से आ रहे एक ट्रक कंटेनर में पंजाब से तस्करी कर शराब आई थी। थाना गुड़ामालानी इलाके के गांव बारासण नदी के पास कंटेनर से पिकअप में लोड कर गुजरात में सप्लाई किया जाना था।

आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश

इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली तो पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने दबीश दी। मौके पर एक कंटेनर खड़ा मिला। जिसके पास दो पिकअप गाड़ियां भी खड़ी थी। कंटेनर से शराब खाली कर पिकअप गाड़ियों में चढ़ाई जा रही थी। पुलिस की गाड़ी देखकर शराब लोड कर रहे पिकअप लेकर फरार हो गये जबकि ओम प्रकाश विश्नोई को टीम ने दबोच लिया। मौके पर खड़े एक ट्रक कंटेनर व बिना नंबरी पिकअप को जप्त किया गया।

डिटर्जेंट पाउडर में छुपाई शराब

ट्रक कंटेनर की तलाशी में डिटर्जेंट पाउडर के केमिकल के बैग के पीछे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 96-96 कार्टन रॉयल स्टैग व रॉयल चैलेंज व्हिस्की व 365 कार्टन मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की कुल 557 कार्टन छुपा कर रखे गये थे। अवैध शराब एवं दोनों वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi