75 लाख की विदेशी शराब : डिटर्जेंट पाउडर में छुपाकर पंजाब से जा रही थी गुजरात, राजस्थान में जब्त

Published : Feb 23, 2024, 06:10 PM IST
Foreign liquor

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है। जिसे पंजाब से लोडकर गुजरात ले जाया जा रहा था। अवैध शराब की धर पकड़ से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

बाड़मेर. बाड़मेर जिले की डीएसटी व थाना गुड़ामालानी पुलिस की टीम ने पंजाब से तस्करी कर लाई गई 75 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कंटेनर, पिकअप तथा शराब के 557 कार्टून जप्त कर एक आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है।

पंजाब से गुजरात जा रही थी शराब

एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि फलोदी की तरफ से आ रहे एक ट्रक कंटेनर में पंजाब से तस्करी कर शराब आई थी। थाना गुड़ामालानी इलाके के गांव बारासण नदी के पास कंटेनर से पिकअप में लोड कर गुजरात में सप्लाई किया जाना था।

आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश

इसकी सूचना थाना पुलिस को मिली तो पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने दबीश दी। मौके पर एक कंटेनर खड़ा मिला। जिसके पास दो पिकअप गाड़ियां भी खड़ी थी। कंटेनर से शराब खाली कर पिकअप गाड़ियों में चढ़ाई जा रही थी। पुलिस की गाड़ी देखकर शराब लोड कर रहे पिकअप लेकर फरार हो गये जबकि ओम प्रकाश विश्नोई को टीम ने दबोच लिया। मौके पर खड़े एक ट्रक कंटेनर व बिना नंबरी पिकअप को जप्त किया गया।

डिटर्जेंट पाउडर में छुपाई शराब

ट्रक कंटेनर की तलाशी में डिटर्जेंट पाउडर के केमिकल के बैग के पीछे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 96-96 कार्टन रॉयल स्टैग व रॉयल चैलेंज व्हिस्की व 365 कार्टन मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की कुल 557 कार्टन छुपा कर रखे गये थे। अवैध शराब एवं दोनों वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल