भीलवाड़ा में फॉरेस्ट गार्ड ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंडोल डैम में कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों की लाश डैम में उतराती मिली। युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने दोस्त को फोन भी किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां फॉरेस्ट गार्ड ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ डैम में कूदकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले फॉरेस्ट गार्ड ने अपने दोस्त को फोन कर कहा कि अब उसका जिंदगी से जी भर गया है। आज सुबह फॉरेस्ट गार्ड और उसकी गर्लफ्रेंड का शव डैम में उतराता मिला। शवों की शिनाख्त के बाद घटना का पता चला।
सुसाइड से पहले किया दोस्त को फोन
भीलवाड़ा पुलिस ने बताया कि नरेश भील नाम का युवक श्यामपुरा वन इलाके में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात था। उसने अपने साथी विमल को फोन कर कहा कि अब उसका जिंदगी से जी भर गया है। अब वह शायद उससे कभी नहीं मिलेगा। इसके बाद उसने अलविदा कहकर फोन काट दिया। विमल को जब मामला गंभीर लगा तो उसने सूचना नरेश के घर वालों को दी लेकिन लगातार उसका फोन स्विच ऑफ आने पर दोस्त और परिवार दोनों ही परेशान हो गए।
ये भी पढ़ें. MP में 22 साल की टीचर ने किया सुसाइड, मौत से पहले लिखा- पापा वो 4 लड़के डरा रहे थे
मंडोल डैम में मिली प्रेमी युगल की लाश
उन्होंने आसपास में तलाश की लेकिन कुछ नहीं पता चल पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसी दौरान सूचना मिली कि मंडोल डैम में महिला और पुरुष की लाश मिली है। पुलिस ने अंदेशा जताते हुए नरेश के परिवार वालों को बुलाया जिसके बाद शव की शिनाख्त हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें. हरियाणा में लव स्टोरी का The End: शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी ने एक साथ किया सुसाइड
परिवार वालों ने बताया कि निर्मला से उसकी बातचीत होती थी। निर्मला मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली थी जो नरेश से मिलने ही यहां आया करती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। इस आधार पर अब पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले दो-तीन साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। हालांकि नरेश के पहले दो बेटे हैं। वहीं महिला का पति ने राजस्थान में काफी दिन कंस्ट्रक्शन का काम किया था। उस दौरान निर्मला भी यहां आकर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने थे।