राजस्थान में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ हो गया। आज पहले दिन 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। अशोक गहलोत की इस योजना के तहत 1.30 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन व इंटरनेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
जयपुर. राजस्थान की आठ करोड़ जनता आज यानि दस अगस्त का इंतजार कर रही थी और आज जैसे ही ग्यारह बजे यह इंतजार खत्म हो गया। जनता से सीधे जुड़ी सीएम गहलोत की सबसे बड़ी योजना आज से राजस्थान में शुरू हो गई है। इस योजना की लागत करीब सौ अरब रुपए है और यह सीधे हर घर को हिट करने वाली साबित हो सकती है। इस योजना को गेम चेंजर बताया जा रहा है।
पहले दिन 40 लाख मोबाइल बांटे जा रहे...
दरअसल आज से सीएम गहलोत राजस्थान की सबसे बड़ी योजना की शुरुआत कर चुके हैं। आज से राजस्थान में एक करोड चालीस लाख मोबाइल फोन फ्री बांटना शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में यानि आज चालीस लाख स्मार्ट फोन फ्री बांटे जा रहे हैं। योजना के अनुसार जिस महिलाओं के पास जरूरी दसतावेज हैं उन सभी को यह मोबाइल फोन दिए जाएंगे। आज राजस्थान में चार सौ जगहों पर कैंप लगाया गया है और इन कैंप में करीब छह हजार रुपए के मोबाइल फोन और नौ सौ रुपए के रिजार्च दिए जा रहे हैं।
जानिए पहले चरण में किसको मिलेगा मोबाइल फोन
प्रदेश में करीब आठ करोड़ लोग रह रहे हैं। इनमें से एक करोड चालीस लाख से भी ज्यादा जन आधार कार्ड सरकार ने बनाए हैं। ये जन आधार कार्ड परिवार की महिला मुखिया के नाम से बनाए जाते हैं। इन जन आधार कार्ड के आधार पर महिलाओं को ये फोन दिए जा रहे हैं। चालीस लाख स्मार्ट फोन पहले चरण में स्कूली छात्राओं के परिवार की मुखिया को, नरेगा महिला मजदूर को, एकल नारी, विधवा नारी या निजी कामकाजी महिला को दिए जा रहे हैं। महिला केवल राजस्थानी मूल की होना जरूरी है और उसके आधार कार्ड के साथ मोबाइल फोन नंबर और अन्य दस्तावेज जुड़े होने चाहिए। यही सबसे बड़ी शर्त है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में फ्री में मिलने वाला मोबाइल कौन सी कंपनी का, आपके फोन से कितना है अलग