उदयपुर से शॉकिंग खबर: लड़के ने मोबाइल एप्लीकेशन से बुलाई थी लड़की, लेकिन आ गए 5 बॉयज, फिर...

उदयपुर जिले में एक लड़के ने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने घर पर एक लड़की बुलाई थी। लेकिन लड़की की जगह उसे पास 5 लड़के पहुंच गए। पांचो बदमाश ने लड़के के साथ मारपीट कर लूटपाट कर डाली ।

उदयपुर. क्राइम की यह शॉकिंग खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। जहां पुलिस ने पूरी प्लानिंग करके ऐसे लड़कों की गैंग पकड़ी है जो बेहद नए तरीके से ठगी का काम करते थे । पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां , 10 मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है। 4 महीने में ही यह लड़के लखपति हो चले थे , जबकि पांचों के पांचो बेरोजगार थे । मामला प्रताप नगर थाना इलाके का है ।

5 लड़कों के पास से मिली लाखों के हिसाब वाली डायरी

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि 5 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है । उनके नाम प्रीतम सिंह , मनीष, दीपक , अशोक और सुबराती है । पुलिस ने उनके पास से हिसाब की दो डायरी भी बरामद की है । जिनमें लाखों रुपयों का हिसाब लिखा हुआ है। इन पांच में से चार लड़के जयपुर के रहने वाले हैं ।

पुलिस ने बोगस ग्राहक बंन कर किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले एक लड़के ने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने घर पर एक लड़की बुलाई थी । इन लड़कों ने उस लड़के को कुछ लड़कियों की फोटो भेजी थी और उनमें से एक को पसंद करने के लिए कहा था। लड़के ने फोटो पसंद करके जब लड़की बुलाई तो लड़की तो पहुंची नहीं उल्टा यह पांचो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने लड़के के साथ मारपीट कर लूटपाट कर डाली । पुलिस के पास इस तरह की सूचनाएं पहुंची तो पुलिस ने बोगस ग्राहक बंन कर इस एप्लीकेशन का भंडाफोड़ करने की तैयारी कर ली।

पुलिस वाले ने मोबाइल पर लड़की की फोटो की थी सिलेक्ट

पुलिस के जवान ने ही मोबाइल फोन की एप्लीकेशन पर लड़की की डिमांड रखी ।‌बदमाशों ने पुलिस वाले को कुछ लड़कियों की फोटो भेज दी । उन फोटो में से पुलिस वाले ने एक लड़की की फोटो सेलेक्ट कर ली। उससे मिलने के बहाने पुलिस वाले को इन बदमाशों ने एक जगह बुला लिया और वहां पर दो गाड़ियां लेकर खड़े थे , उनके पास एक तलवार भी थी। वह लोग पुलिस वाले को ठगना चाह रहे थे, लेकिन वहां पहले से ही मौजूद अन्य पुलिस वालों ने सभी को दबोच लिया ।

पहले भी जयपुर से पकड़ी गई थी ऐसी ही एक गैंग

प्रताप नगर थाना अधिकारी ने कहा इन लड़कों ने 4 महीने के दौरान दर्जनों लोगों को शिकार बनाया है । लेकिन उनमें से अधिकतर ने बदनामी के डर से पुलिस का रुख नहीं किया है । अब हम लोग उन पीड़ितों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं , ताकि उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जा सके । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जयपुर में भी इसी तरह की एक गैंग पकड़ी गई थी। इस गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था । उन बदमाशों ने कुछ महीनों में ही ₹10 करोड़ से ज्यादा कमा लिया था।

यह भी पढ़ें-शादी के तीन महीने बाद युवती ने चचेरे भाई संग कर ली खुदकुशी, कारण जान चौंक जाएंगे आप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल