उदयपुर से शॉकिंग खबर: लड़के ने मोबाइल एप्लीकेशन से बुलाई थी लड़की, लेकिन आ गए 5 बॉयज, फिर...

Published : Aug 09, 2023, 07:12 PM ISTUpdated : Aug 09, 2023, 07:16 PM IST
Udaipur crime news

सार

उदयपुर जिले में एक लड़के ने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने घर पर एक लड़की बुलाई थी। लेकिन लड़की की जगह उसे पास 5 लड़के पहुंच गए। पांचो बदमाश ने लड़के के साथ मारपीट कर लूटपाट कर डाली ।

उदयपुर. क्राइम की यह शॉकिंग खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। जहां पुलिस ने पूरी प्लानिंग करके ऐसे लड़कों की गैंग पकड़ी है जो बेहद नए तरीके से ठगी का काम करते थे । पुलिस ने इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां , 10 मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है। 4 महीने में ही यह लड़के लखपति हो चले थे , जबकि पांचों के पांचो बेरोजगार थे । मामला प्रताप नगर थाना इलाके का है ।

5 लड़कों के पास से मिली लाखों के हिसाब वाली डायरी

पुलिस ने बताया कि 5 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है । उनके नाम प्रीतम सिंह , मनीष, दीपक , अशोक और सुबराती है । पुलिस ने उनके पास से हिसाब की दो डायरी भी बरामद की है । जिनमें लाखों रुपयों का हिसाब लिखा हुआ है। इन पांच में से चार लड़के जयपुर के रहने वाले हैं ।

पुलिस ने बोगस ग्राहक बंन कर किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले एक लड़के ने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपने घर पर एक लड़की बुलाई थी । इन लड़कों ने उस लड़के को कुछ लड़कियों की फोटो भेजी थी और उनमें से एक को पसंद करने के लिए कहा था। लड़के ने फोटो पसंद करके जब लड़की बुलाई तो लड़की तो पहुंची नहीं उल्टा यह पांचो बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने लड़के के साथ मारपीट कर लूटपाट कर डाली । पुलिस के पास इस तरह की सूचनाएं पहुंची तो पुलिस ने बोगस ग्राहक बंन कर इस एप्लीकेशन का भंडाफोड़ करने की तैयारी कर ली।

पुलिस वाले ने मोबाइल पर लड़की की फोटो की थी सिलेक्ट

पुलिस के जवान ने ही मोबाइल फोन की एप्लीकेशन पर लड़की की डिमांड रखी ।‌बदमाशों ने पुलिस वाले को कुछ लड़कियों की फोटो भेज दी । उन फोटो में से पुलिस वाले ने एक लड़की की फोटो सेलेक्ट कर ली। उससे मिलने के बहाने पुलिस वाले को इन बदमाशों ने एक जगह बुला लिया और वहां पर दो गाड़ियां लेकर खड़े थे , उनके पास एक तलवार भी थी। वह लोग पुलिस वाले को ठगना चाह रहे थे, लेकिन वहां पहले से ही मौजूद अन्य पुलिस वालों ने सभी को दबोच लिया ।

पहले भी जयपुर से पकड़ी गई थी ऐसी ही एक गैंग

प्रताप नगर थाना अधिकारी ने कहा इन लड़कों ने 4 महीने के दौरान दर्जनों लोगों को शिकार बनाया है । लेकिन उनमें से अधिकतर ने बदनामी के डर से पुलिस का रुख नहीं किया है । अब हम लोग उन पीड़ितों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रहे हैं , ताकि उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जा सके । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जयपुर में भी इसी तरह की एक गैंग पकड़ी गई थी। इस गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था । उन बदमाशों ने कुछ महीनों में ही ₹10 करोड़ से ज्यादा कमा लिया था।

यह भी पढ़ें-शादी के तीन महीने बाद युवती ने चचेरे भाई संग कर ली खुदकुशी, कारण जान चौंक जाएंगे आप

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद