
जयपुर. रोजगार की तलाश में एक शख्स ने अपना गांव, परिवार, रिश्तेदार यहां तक कि राज्य भी छोड़ दिया । उसके बाद उसने 700 किलोमीटर दूर जाकर रोजगार पाने की कोशिश की , लेकिन मानो वहां मौत इंतजार कर रही थी । वह जैसे ही बस से नीचे उतरा और 20 कदम ही चला होगा एक बेकाबू ट्रक ने उसे रौंद दिया । परिवार कुशल क्षेम पूछने के लिए फोन कर रहा था लेकिन पुलिस वालों ने उसकी मौत की खबर घरवालों को दी । मामला जयपुर के करणी विहार थाना इलाके का है । दुर्घटना थाना पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है ।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से जयपुर आया था त्रिलोक
मुकदमा दर्ज कराने वाले त्रिलोक सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई गोपाल सिंह रोजगार की तलाश में उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में अपने गांव को छोड़कर राजस्थान के जयपुर जिले में आया था । जयपुर के करणी विहार इलाके में किसी व्यक्ति से उसकी बात हुई थी और वह उसके पास काम करना चाह रहा था। परिवार परेशान था कि गोपाल को गांव छोड़ कर जाना होगा , गोपाल ने कहा था कि वह जल्द ही कुछ रुपए कमा कर वापस लौट आएगा । लेकिन किसे पता था कि वह अब कभी नहीं आएगा ।
बस से नीचे उतरा और मौत बनकर आ गया ट्रक
पुलिस ने बताया कि गोपाल जयपुर पहुंचा। जयपुर पहुंचने के बाद उसने कर्णी विहार इलाके में जाने के लिए एक बस ली । बस में बैठकर वह करणी विहार इलाके में 200 फीट बायपास के नजदीक उतरा और बस के पास से पीछे की ओर जाने लगा । इसी दौरान एक ट्रक ने उसे कुचल दिया ।
परिवार फोन लगाता रहा, लेकिन वो बन चुका था लाश
गोपाल सिंह के भाई त्रिलोक सिंह ने बताया कि परिवार के लोग उसे फोन करके उसके बारे में जानकारी जुटाना चाह रहे थे कि वह सही तरह से जयपुर पहुंच गया ना...लेकिन किसे पता था कि यह फोन उठाने वाला अब इस दुनिया में नहीं है । पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ के दर्ज कर लिया है । आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं ।उधर त्रिलोक सिंह अपने भाई गोपाल सिंह की लाश लेकर उत्तराखंड चला गया है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में दिनदहाड़े शराब ठेकेदार की हत्या, दिल दहला देने वाला था मौत का मंजर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।