Firing in Rajasthan: भरतपुर में युवक ने मां और भाई पर दागी गोलियां, जाने क्या थी वजह

Published : Aug 09, 2023, 05:26 PM IST
firing 11

सार

राजस्थान के भरतपुर में जमीन के विवाद में युवक ने मां और भाई पर गोली चला दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले का जघीना गांव कुलदीप जघीना हत्याकांड के बाद से  फिर चर्चा में आ गया है। यहां जमीन के विवाद में युवक ने बड़े भाई और मां दोनों को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि मां की हालत फिलहाल स्थिर है।

दोनों भाइयों में काफी दिनों से थी रंजिश
एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंची डीग थाना पुलिस ने बताया कि देवेंद्र और राकेश जघीना गांव में ही रहते हैं। दोनों भाइयों में काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। अक्सर झगड़ा होने पर मां उर्मिला दोनों भाइयों को समझाकर शांत करा देती थी।

ये भी पढ़ें. सहारनपुर में 160 रुपये के लिए दुकानदार को गोली से उड़ाया, क्या था विवाद

जमीन के विवाद में चलाई गोली
पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि देवेंद्र और राकेश में जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण आज सवेरे दोनों फिर से झगड़ पड़े। इस पर छोटे भाई देवेंद्र ने बड़े भाई राकेश पर देसी कट्टा तान दिया। इस पर मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और उसे फटकार लगाई। इससे देवेंद्र का पारा चढ़ गया और उसने मां और भाई दोनों को गोली मार दी और फिर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें. Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर…

राकेश की हालत गंभीर
बड़े भाई राकेश को कई छर्रे लगे हैं जबकि मां भी गंभीर रूप से घायल है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कई थानों की पुलिस टीम देवेंद्र को तलाश कर रही है। देवेंद्र के पास देसी कट्टा कहां से आया इस बारे में  भी जानकारी दी जाएगी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज