Firing in Rajasthan: भरतपुर में युवक ने मां और भाई पर दागी गोलियां, जाने क्या थी वजह

राजस्थान के भरतपुर में जमीन के विवाद में युवक ने मां और भाई पर गोली चला दी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

Yatish Srivastava | Published : Aug 9, 2023 11:56 AM IST

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले का जघीना गांव कुलदीप जघीना हत्याकांड के बाद से  फिर चर्चा में आ गया है। यहां जमीन के विवाद में युवक ने बड़े भाई और मां दोनों को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि मां की हालत फिलहाल स्थिर है।

दोनों भाइयों में काफी दिनों से थी रंजिश
एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर पहुंची डीग थाना पुलिस ने बताया कि देवेंद्र और राकेश जघीना गांव में ही रहते हैं। दोनों भाइयों में काफी दिनों से रंजिश चल रही थी। अक्सर झगड़ा होने पर मां उर्मिला दोनों भाइयों को समझाकर शांत करा देती थी।

ये भी पढ़ें. सहारनपुर में 160 रुपये के लिए दुकानदार को गोली से उड़ाया, क्या था विवाद

जमीन के विवाद में चलाई गोली
पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने बताया कि देवेंद्र और राकेश में जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। इस विवाद के कारण आज सवेरे दोनों फिर से झगड़ पड़े। इस पर छोटे भाई देवेंद्र ने बड़े भाई राकेश पर देसी कट्टा तान दिया। इस पर मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की और उसे फटकार लगाई। इससे देवेंद्र का पारा चढ़ गया और उसने मां और भाई दोनों को गोली मार दी और फिर फरार हो गया।

ये भी पढ़ें. Gangwar in Dausa: गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर दी हत्या की धमकी, 9 घंटे बाद उसी का मर्डर…

राकेश की हालत गंभीर
बड़े भाई राकेश को कई छर्रे लगे हैं जबकि मां भी गंभीर रूप से घायल है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कई थानों की पुलिस टीम देवेंद्र को तलाश कर रही है। देवेंद्र के पास देसी कट्टा कहां से आया इस बारे में  भी जानकारी दी जाएगी। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Share this article
click me!