Rajasthan Olympic: 'रस्सी खींच' में गांव की बुजुर्ग महिलाओं के सामने नहीं टिक सकीं शहर की छोरियां, कमेंट्स हो रहे वायरल

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में गांव की बुजुर्ग महिलाएं शहर की छोरियां पर भारी पड़ रही हैं। यहां रस्सी खींच प्रतियोगिता में घूंघट में खेल रही महिलाओं ने शहर की छोरियों की पटखनी दे दी। इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। 

जयपुर। राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों में काफी रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। राजस्थान में खेल के महासंग्राम में हुए 'रस्सी खींच'  के मुकाबले में गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने शहर की छारियों का पटखनी दे दी। यह देख वहां मौजूद दर्शक भी काफी उत्साहित हो गए।

बुजुर्ग और बच्चे सभी ले रहे प्रतियोगिता में हिस्सा
राजस्थान में आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 58 लाख प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रतियोगिता में 8 साल से 80 साल तक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। सीएम गहलोत ने पिछले सप्ताह इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है। करीब डेढ महीने तक ये टूर्नामेंट चलने वाले हैं। इन टूर्नामेंट से अलग-अलग तरह वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आगाज: 3 दिन तक चलने वाले इस महा मुकाबले में 330 टीमें भरेंगी दम

सात खेल प्रतियोगिताएं आयोजित
इस टूर्नामेंट में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, उंची कूद, रस्सी खींच समेत सात खेले खेले जा रहे हैं। इनमें ग्रामीण और शहरी लोग हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह “रस्सी खींच” प्रतियोगिता में गांव की चूल्हा-चौका करने और घूंघट की आड़ में रहने वाली यह महिलाओं ने शहर की जिम जाने वाले छोरियों को पटखनी दे दी है। गांव के परिधान में सर पर पल्लू रखे इन महिलाओं ने लोअर-टीशर्ट पहने इन छोरियों को खेल में मात दे दी।

ये भी पढ़ें राजस्थान में विलेज ओलंपिक का गजब सीनः कबड्डी मैच में लोगों ने खेल मंत्री की टांग पकड़ पछाड़ा,CM बजाते रहे ताली

सोशल मीडिया पर आए खूब कमेंट्स
प्रतियोगिता गांव की घूंघट वाली बुजुर्ग महिलाओं के शहरी लड़कियों को पल भर में ही धराशाई करने पर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं। किसी ने लिखा गांव की दलिया के आगे शहर का बर्गर ढेर, तो किसी ने लिखा गांव के देसी घी के सामने शहर के पिज्जा और गोल गप्पे ने घुटने टेके…। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल